अब तक के सबसे बड़े T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

T20 WORLD CUP 2026: क्रिकेट के फैंस का इंजतार खत्‍म करते हुए आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही ये भी तय कर दिया गया है कि किस टीम को किस ग्रुप में रखा गया है. इसमे खास बात ये है कि भारत और पाकिस्‍तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है.

बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल इंग्लैंड में होना है, जो वर्ल्‍ड कप का 10वां संस्करण होगा. जून में शुरू होने वाले इस इस वर्ल्ड कप का पहला मैच 12 जून को होगा, जिसमें मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका आपस में भिड़ेगे. इस विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसे में कहा जा सकता है कि ये अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप होगा.

दो ग्रुपों में होगा मैच

वहीं, बात करें यदि ग्रुप की तो इसके लिए आईसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा भारत और पाकिस्तान को शामिल किया गया है, वहीं, दो और टीमे इसमें शामिल होंगी, जिसका फैसला अभी नहीं किया गया है. वहीं, दूसरे ग्रुप में मेजबान इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल की गई हैं. दो टीमें ग्लोबल क्वालीफायर खेलकर यहां आएंगी.

इस दिन होगा सेमीफाइनल

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, सभी टीमें अपने अपने ग्रुप की बाकी टीमों से मैच खेलेंगी, उसके बाद अंक तालिका में टॉप की दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में चली जाएंगी. बता दें कि सेमीफाइनल मैच 30 जून और 2 जुलाई को होंगे. इसके बाद 5 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

बात अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की करें तो ये मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें अब केवल आईसीसी या फिर एसीसी टूर्नामेंट में ही आमने सामने होती हैं, इसलिए इसका रोमांच भी सिर चढ़कर बोलता है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, इसलिए इनके बीच लीग चरण में ही मुकाबला हो पाएगा, आगे मैच होने की संभावना काफी कम है.

टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

शुक्रवार 12 जून: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन

शनिवार 13 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 13 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 13 जून: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, हैम्पशायर बाउल
रविवार 14 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, एजबेस्टन
रविवार 14 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
मंगलवार 16 जून: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, हैम्पशायर बाउल
मंगलवार 16 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
बुधवार 17 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
बुधवार 17 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
बुधवार 17 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
गुरुवार 18 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
शुक्रवार 19 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
रविवार 21 जून: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
रविवार 21 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, हेडिंग्ले
बुधवार 24 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
गुरुवार 25 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
गुरुवार 25 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शुक्रवार 26 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 27 जून: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शनिवार 27 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शनिवार 27 जून: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल
रविवार 28 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
रविवार 28 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
मंगलवार 30 जून: टीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 1), द ओवल
गुरुवार 2 जुलाई: टीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 2), द ओवल
रविवार जुलाई 5: टीबीसी बनाम टीबीसी (फाइनल), लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

इसे भी पढें:- भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चलाएगा 150 ट्रेनें, 50 नमो भारत भी होंगी शामिल  

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This