Yashasvi Jaiswal की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुए क्रिकेटर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yashasvi Jaiswal: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ हुए मैच के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

हॉस्पिटल में भर्ती हुए Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल को पेट में तेज ऐंठन होने के बाद आदित्य बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. जायसवाल को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को पूरे मैच के दौरान पेट में ऐंठन हो रही थी और मैच के बाद उनकी हालत और खराब हो गई. अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन हुआ. इसके बाद चिकित्सकों को उनकी परेशानी का पता चला. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. बीसीसीआई ने अभी तक उनकी हालत पर कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया है, हालांकि आने वाले दिनों में और क्लैरिटी मिलने की उम्मीद है.

भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं

यशस्वी जायसवाल भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं. हरियाणा के खिलाफ जायसवाल ने तूफानी शतक लगाते हुए न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलायी थी, बल्कि भारतीय टी20 टीम में बतौर ओपनर अपना दावा ठोका था. हरियाणा के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने 50 गेंद पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली. इस दौरान 23 गेंद पर उन्होंने अर्धशतक और 48 गेंद पर शतक लगाया था.

शुभमन गिल कर रहे पारी की शुरुआत

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल टीम में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं. गिल बतौर ओपनर टी20 में अपनी भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं और लगातार असफल रहे हैं. गिल को बतौर ओपनर टीम में जगह जायसवाल और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों को ड्रॉप करके दी गई है. ऐसे में जायसवाल के शतक ने गिल के लिए मुश्किल बढ़ा दी है. जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए 23 टी20 मैचों की 22 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 723 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 164.32 है.

ये भी पढ़ें- ‘हम आपके हैं महाराज जी’, पत्नी अनुष्का शर्मा संग प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट कोहली

Latest News

पीएम सूर्य घर योजना देश में घरेलू बिजली व्यवस्था में ला रही महत्वपूर्ण बदलाव

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना देश में घरेलू बिजली व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है. इस योजना...

More Articles Like This