भारत अपने डेयरी निर्यात को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है. FY25 में 113,350 टन उत्पादों का निर्यात हुआ, मक्खन-घी का निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया, और उत्पादन FY27 तक 277 मिलियन टन तक पहुँचने की संभावना है.
HSBC की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत इस समय गोल्डीलॉक्स फेज में है, जहां विकास और महंगाई का संतुलन बना हुआ है. 2026 में ब्याज दरें आसान और सरकारी खर्च नियंत्रित रह सकता है.