Oneplus का फ्लैगशिप फोन चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Tech News: चीनी मार्केट में OnePlus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Oneplus 13 को लॉन्च कर दिया है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और रिडिजाइन्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन को आने वाले दिनों में भारत और ग्लोबली भी लॉन्च किया जाएगा।

प्राइस और अवेलेबिलिटी

चीनी मार्केट में वनप्लस 13 की कीमत थोड़ी ज्यादा है।  इसके 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,499 (Rs. 53,200) रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट 24GB/1TB RMB 5,999 (Rs. 70,900) रुपये में चाइना में खरीदा जा सकता है। 12GB/512GB को कंपनी RMB 4,899 (Rs. 57,900) में लेकर आई है। 16GB/512GB वेरिएंट को RMB 5,299 (Rs. 62,600) में चाइना में उतारा गया है। इसे ब्लू वीगन लेदर बैक, व्हाइट मैट ग्लास बैक और ब्लैक वुड-टेक्सचर्ड ग्लास कलर में लिया जा सकता है।

वनप्लस 13 के स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले

फोन में 6.82 इंच का 2K रिजॉल्यूशन LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इसे बेहतरीन क्वालिटी और ब्राइटनेस के लिए DisplayMate A++ सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

परफॉरमेंस

Oneplus 13 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है, जिसमें ओरियन कोर हैं। इसे अधिकतम 4.32GHz क्लॉक स्पीड के साथ AnTuTu पर 3.1 लाख से अधिक का स्कोर मिला है। इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज है। बेहतर थर्मल के लिए 9,925mm2 वेपर चैंबर मौजूद है।

कैमरा

बात अगर फोन के कैमरे की करें तो इसमे OIS के साथ 50MP Sony LYT-808 मेन कैमरा सेंसर और 8K रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Oneplus 13 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 36 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है। वनप्लस का यह फोन 13 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This