WhatsApp Zero-Click Security Bug 2025: वॉट्सऐप और Apple दोनों कंपनियों ने हाल ही में एक बड़ा सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. यह अपडेट खासकर उन यूजर्स के लिए है, जिनके डिवाइस में Zero-Click Vulnerability जैसी खतरनाक खामी पाई गई थी. इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स बिना किसी क्लिक या एक्शन के सीधे आपके फोन तक पहुंच सकते थे.
WhatsApp में CVE-2025-43300 बग
Meta की ओर से जारी सिक्योरिटी एडवाइजरी के अनुसार, हाल ही में CVE-2025-43300 नामक बग की पहचान हुई थी.
-
यह बग WhatsApp Business iOS (v2.25.21.78 से पहले), WhatsApp iOS (v2.25.21.73 से पहले) और WhatsApp Mac (v2.25.21.78 से पहले) वर्जन में पाया गया.
-
कंपनी ने बताया कि इस खामी का इस्तेमाल गिने-चुने यूजर्स पर हमले में किया गया था.
-
हाल ही में इसे पूरी तरह फिक्स कर दिया गया है और प्रभावित करीब 200 यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेजा गया है.
Apple में CVE-2025-55177 बग
Apple ने भी WhatsApp जैसी ही एक सिक्योरिटी खामी की जानकारी दी है. CVE-2025-55177 बग को कंपनी ने नए अपडेट्स के जरिए ठीक कर दिया है.
बग का पता कैसे चला?
Amnesty International के सिक्योरिटी एक्सपर्ट Donncha O Cearbhaill ने बताया कि यह एक एडवांस्ड स्पाइवेयर अटैक था। जांच से पता चला कि पिछले 3 महीने में iPhone और Android यूजर्स को निशाना बनाया गया, खासकर वे लोग जो सोशल वर्क या एक्टिविज़्म से जुड़े हैं.
Zero-Click Attack क्यों खतरनाक है?
-
इसमें यूजर को किसी लिंक पर क्लिक करने या फाइल खोलने की जरूरत नहीं होती.
-
हैकर सीधे आपके फोन तक पहुंच सकता है और आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है.
-
सबसे खतरनाक बात यह है कि आपको पता भी नहीं चलता कि हमला कब हुआ.
यूजर्स को क्या करना चाहिए?
-
तुरंत अपने WhatsApp और iPhone को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें.
-
अनजान लिंक और फाइल्स से बचें.
-
नियमित रूप से सिक्योरिटी अपडेट्स इंस्टॉल करते रहें.
-
फोन में मौजूद सभी ऐप्स को हमेशा अपडेटेड रखें.
यह भी पढ़े: छाती में जमे बलगम से बढ़ सकती है समस्या, किचन में रखें इन चीजों से करें घरेलू उपचार