फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Must Read

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल मच गया. इतना ही नहीं बैंककर्मी ने सैनिकों के विकलांगता और शहीदों के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. बैंकर और सैन्यकर्मी के बीच टेलीफोन पर हुई ऑनलाइन बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो क्लिप के मुताबिक, मुंबई HDFC बैंक की अनुराधा वर्मा नाम की कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचाया है.

सैनिक की ओर से देरी से जवाब मिलने पर भड़क जाती है अनुराधा

फ़ोन कॉल लोन रिकवरी के सिलसिले में थी. वायरल हो रहे ऑडियो में अनुराधा सैनिक की ओर से देरी से जवाब मिलने पर भड़क जाती है. सैनिक ने ऊंची ब्याज दरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आपने मुझे 15.85 लाख रुपये का लोन दिया था. आप 16.23 लाख रुपये का ब्याज कैसे वसूल रहे हैं?’ इससे अनुराधा भड़क गईं. उन्होंने सैनिक को गालियां दीं और विकलांगता और शहीदों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं.

अब तुम बेवकूफ़ हो, तो क्या कर सकते हो?

अनुराधा कहती हैं कि ‘मैं तुम्हें 75 बार कह चुकी हूँ. अब तुम बेवकूफ़ हो, तो क्या कर सकते हो? अगर तुम पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में काम कर रहे होते. तुम बेवकूफ़ हो, इसीलिए तुम्हें सीमा पर भेजा गया है. बेवकूफ़, बेवकूफ़…’ बैंकर गुस्से में सिपाही से कहती है कि ‘यही वजह है कि तुम्हारे बच्चे विकलांग पैदा होते हैं और तुम लोग सीमा पर मरते हो, फ़ोन रख दो. मैं भी एक फ़ौजी परिवार से हूं. 15 दिन बाद आना, फिर देखती हूं तुम कौन से तुर्रम ख़ान हो और किस तरह के परिवार से हो.’

15-16 लाख रुपये उधार लेकर गुज़ारा नहीं कर रहा होता…

उसने उसे गालियां भी दीं और कहा कि ‘वह 12 साल से CRPF में है और अगर वह किसी अच्छे परिवार से होता तो 15-16 लाख रुपये उधार लेकर गुज़ारा नहीं कर रहा होता.’ फ़ौजी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास रिकॉर्डिंग है और वह उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा. उसने बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि जो चाहे करे.

तुमने स्क्रीनशॉट क्यों नहीं लिया?

सैनिक ने महिला से कहा कि जो सेवा प्रमाण पत्र तुमने बनवाया है, मुझे भेज दो. उसने जवाब दिया कि ‘तुमने स्क्रीनशॉट क्यों नहीं लिया? मैं कुछ क्यों भेजूं? मैं तुम्हारे बाप की नौकर हूं. मैं पागल लग रही हूं और तुम पाँच-छह हज़ार रुपये के लिए रो रहे हो. फ़ोन रख दो.’

वह बैंक की कर्मचारी नहीं है…

लोगों ने HDFC बैंक से उस कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बाद में HDFC बैंक ने स्पष्ट किया कि वह महिला बैंकर उनके साथ काम नहीं करती. HDFC ने कहा कि ‘नमस्ते! हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऑडियो क्लिप में जिस महिला की आवाज सुनाई दे रही है वह बैंक की कर्मचारी नहीं है’.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप की बेइज्जती होने से…, भारत-PAK सीजफायर पर इस सख्स ने कही बड़ी बात

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This