Video: उमराह से आने के बाद Rakhi Sawant ने बना लिया ये हाल, देखकर हो जाएंगे हैरान

Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत अपने पहनावे और अपने पति आदिल को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. राखी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आय दिन वायरल होते रहते हैं. इस बीच इन दिनों एक और राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में राखी सावंत मक्का मदीना गईं थी और कुछ दिन पहले ही वापस लौटी है. वायरल हो रहे वीडियो में राखी के नए लुक को देखा जा सकता है. हालांकि लोगों ने सवाल किया है कि राखी के बदले लुक के पीछे की असली वजह क्या है.

जानकारी हो कि राखी सावंत को हाल ही में एक पार्रल के बाहर स्पॉट किया गया है. राखी के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका लुक पूरी तरीके से बदला है. नए लुक में राखी छोटे बालों में नजर आ रही हैं. वहीं, राखी से पूछा गया कि आखिर उनके बाल कटवाने के पीछे की वजह क्या है तो उन्होंने कहा कि मैं अपना बाल नहीं कटवाना चाहती थी, लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ा. मजबूरी को लेकर उन्होंने कहा कि टेंशन की वजह से बाल झड़ रहे थे. आप भी देखें वायरल वीडियो

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version