Kohinoor लेकर ही लौटेंगे भारत- London में कथा के दौरान बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Bageshwar Dham in London: इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Shashtri) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, ये चर्चा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) और कोहिनूर (Kohinoor) से जुड़ी है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

कोहिनूर लेकर ही भारत लौटेंगे: बागेश्वर धाम
आपको बता दें कि लंदन में कथा के दौरान बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र ने कुछ ऐसा कहा कि भक्तों का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि वो अब कोहिनूर (Kohinoor Diamond) लेकर ही भारत लौटेंगे. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री अपने एक प्रशंसक से फोन पर हुई बात में बता रहे थे.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा बयान
बातचीत के दौरान एक शख्स ने पूछा कि भारत कब लौटेंगे. इस सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो अब कोहिनूर लेकर ही आएंगे. हालांकि, जवाब देते हुए उनका अंदाज मजाकिया था. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version