अब अपने बजट में ही पा सकते हैं ये लग्जरी कार, बेहद शानदार हैं फीचर्स

Hundai Venue N-Line: समय के साथ-साथ गाड़ियां भी एडवांस होती जा रही हैं. इसमें आए दिन नए-नए फिचर्स जोड़े जा रहे हैं. पहले जिस फीचर्स की गाड़ियों को लग्जरी बोला जाता था, अब वो नॉरमल हो चुकी हैं. इनमें फीचर्स में एक नाम ADAS का भी है, जिसके होने से गाड़ी को लग्जरी माना जाता था. इन सबके बीच लग्जरी कार का ख्वाब देखने वालों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि हुंडई ने इस बजट कार में ही लग्जरी फिचर को एड कर दिया है. दरअसल, हुंडई ने Venue N-Line को अपडेट कर N8 वेरिएंट में ADAS सूट को एड कर दिया है. आइए जानते हैं क्या हैं कार के नए फीचर्स और कीमत.

Venue N-Line फीचर्स
आपको बता दें कि Venue N-Line के ADAS सूट में साइकिल कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और पेडेस्ट्रियन कोलिजन वार्निंग, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग फीचर भी मिलेगा.

Venue N-Line इंजन
हालांकि, कंपनी ने इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. ये पहले की तरह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 118 BHP 172 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है. बता दें कि पहले इस इंजन में केवल 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स होते थे, लेकिन कार को अपडेट करके इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के भी ऑप्शन दिए गए हैं.

Venue N-Line की एक्स-शोरूम कीमत

N6 MT – 11,99,900 रुपये
N6 MT डुअल टोन – 12,14,900 रुपये
N8 MT – 12,95,900 रुपये
N6 DCT – 12,79,500 रुपये
N6 DCT डुअल टोन – 12,94,500 रुपये
N8 MT डुअल टोन – 13,10,900 रुपये
N8 DCT – 13,74,800 रुपये
N8 DCT डुअल टोन – 13,89,800 रुपये

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This

Exit mobile version