Makar Sankranti 2026: पतंग उड़ाने का चढ़ा है खुमार… इन संदेशों के साथ अपनो को दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Makar Sankranti 2026: देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2026) का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान, दान का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति के दिन लोग गुड़, तिल खिलाकर इस पर्व का जश्न मनाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आएं हैं, जिसे आप अपनों को भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

अपनो को दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं Makar Sankranti 2026

  1. मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
    उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
    हर पल सुख और हर दिन शांति,
    आप सबकी शुभ हो मकर संक्रांति,
    मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.”
  2. गुड़ और तिल की मिठास
    आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस
    इस मकर संक्रांति आपके जीवन में ऐसा हो उल्लास
  3. मस्ती में तन, मन में उमंग
    देकर सबको अपनापन
    जैसे गुड़ में मीठापन
    हम होकर साथ उडाएं पतंग
    और भर दें आसमान में अपने रंग
  4. खुशियों की आई है बहार,
    पतंग उड़ाने का चढ़ा है खुमार,
    तिल के लड्डू की है मिठास,
    शुभ हो मकर संक्रांति का त्योहार
  5. सूरज की नई धूप से महके
    आपका घर आँगन
    मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे
    आपकी जिंदगी में नये रंग और नयी उमंग
  6. पतंगों की मधुर स्वर लहरियां,
    मकर संक्रांति का शुभ संदेश लेकर आती हैं.
    आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएं.
    Happy Makar Sankranti 2026!
  7. तिलकुट की खुशबू,
    दही-चिवड़ा की बहार मुबारक हो आपको
    मकर संक्रांति का त्योहार
  8. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
    टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
    छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
    जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की.
    मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें!
  9. पतंग उड़ाएं और बांटे,
    तिल और गुड़ का प्रसाद।
    मकर संक्रांति का त्योहार,
    करे सबका जीवन खुशहाल.

ये भी पढ़ें- Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी के दिन तिल से करें ये उपाय, जीवन में सुख-समृद्धि की होगी वृद्धि

 

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के दिन राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सदैव बनी रहेगी सूर्य देव की कृपा

Latest News

भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की इमारत को मिला IGBC ग्रीन सर्टिफिकेशन, हाई-स्पीड रेल क्षेत्र में मील का पत्थर

Bullet Train : गुजरात के साबरमती में स्थित हाई-स्पीड रेल मल्टी-मॉडल हब को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा...

More Articles Like This