Makar Sankranti 2026: देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2026) का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान, दान का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति के दिन लोग गुड़, तिल खिलाकर इस पर्व का जश्न मनाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आएं हैं, जिसे आप अपनों को भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
अपनो को दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं Makar Sankranti 2026
- मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबकी शुभ हो मकर संक्रांति,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.” - गुड़ और तिल की मिठास
आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस
इस मकर संक्रांति आपके जीवन में ऐसा हो उल्लास - मस्ती में तन, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
जैसे गुड़ में मीठापन
हम होकर साथ उडाएं पतंग
और भर दें आसमान में अपने रंग - खुशियों की आई है बहार,
पतंग उड़ाने का चढ़ा है खुमार,
तिल के लड्डू की है मिठास,
शुभ हो मकर संक्रांति का त्योहार - सूरज की नई धूप से महके
आपका घर आँगन
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे
आपकी जिंदगी में नये रंग और नयी उमंग - पतंगों की मधुर स्वर लहरियां,
मकर संक्रांति का शुभ संदेश लेकर आती हैं.
आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएं.
Happy Makar Sankranti 2026! - तिलकुट की खुशबू,
दही-चिवड़ा की बहार मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योहार - काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की.
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें! - पतंग उड़ाएं और बांटे,
तिल और गुड़ का प्रसाद।
मकर संक्रांति का त्योहार,
करे सबका जीवन खुशहाल.

