Lucky Moles: शरीर के इस अंग पर तिल वाले होते हैं किस्मत के धनी, राजा की तरह जीते हैं जिंदगी

Must Read

Lucky Moles Meaning in Hindi: हम सभी के शरीर में तिल का होना आम बात है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसके शरीर में तिल न हो, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे शरीर में पाए जाने वाले तिल का अलग-अलग महत्व है. समुद्रशास्त्र के अनुसार हमारे शरीर में पाए जाने वाले तिल हमारे भविष्य से जुड़ी शुभ अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. ऐसे में आज हम आपको शरीर के उस अंग पर पाए जाने वाले तिल के बारे में बता रहे हैं, जिनका होना बहुत लकी होता है. ऐसे तिल हमेशा ऊंचाईयों की तरफ ले जाते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो अंग जहां तिल का होना शुभ होता है.

बाजू पर तिल
जिस जातक के बाजू पर तिल का निशान होता है, उनका भाग्य बहुत तेज होता है. ये लोग भविष्य में बहुत ऊंचे पदों पर जाते हैं.

दाएं गाल पर तिल
जिस जातक के गाल के दाएं तरफ तिल होता है, वे काफी आकर्षक किस्म के होते हैं. ऐसे लोगों को हर क्षेत्र में आसानी से सफलता मिलती है.

होठों पर तिल
जिस जातक के होंठों पर तिल होता है, वे लोग बातों के धनी होते हैं, ये किसी का भी दिल अपनी बातों से जीत लेते हैं. इनके विनम्र स्वभाव से लोग इनके तरफ आकर्षित हो जाते हैं.

नाक पर तिल
जिस जातक के नाक पर तिल होता है ऐसे व्यक्ति बहुत सौभाग्यशाली होते हैं. इनके सुख-सुविधाओं में कभी कोई कमी नहीं होती है.

गर्दन पर तिल
जिस जातक के गर्दन पर तिल होता है. वे बहुत साहसी और बुद्धिजीवी होते हैं. ये कोई भी कार्य अपनी सूझबूझ से करते हैं, जिसके चलते इन्हें कहीं भी आसानी से सफलता मिलती है.

दोनों भौहों के बीच तिल
जिस जातक के दोनों भौहों के बीच तिल का निशान होता है, वे लोग बहुत लकी होते हैं. ये जिस कार्य में हाथ लगाते हैं, उसमें सफलता अवश्य मिलती है. इन लोगों का वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल रहता है.

ये भी पढ़ेंः SHIV MANTRA JAAP: सावन में करें भगवान शिव के इन मंत्रों का जाप, दूर होगी सभी परेशानी

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा

Womens World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल...

More Articles Like This