“यह बिहार की मछली है…”, राहुल गांधी पर CM रेखा गुप्ता ने साधा निशाना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Assembly Election: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार करने पटना पहुंची है. इस दौरान उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता समझ गई है कि राज्य का विकास केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेतृत्व में ही संभव है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर वर्षों तक लोगों को लूटने और गुमराह करने का आरोप लगाया है.

रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार के लोग, खासकर महिलाएं, जानती हैं कि विकास केवल NDA के शासन में ही संभव है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि ‘पंजे वाले’ और ‘लालटेन वाले’ दलों ने हमेशा राज्य को लूटा और गुमराह किया है.

“बिहार की जनता, महिलाएं, हर कोई सतर्क है”

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि “बिहार की जनता, महिलाएं, हर कोई सतर्क है; वे जानते हैं कि बिहार का विकास केवल और केवल NDA के शासन में ही संभव है…ये ‘पंजे वाले’ और ‘लालटेन वाले’ हमेशा बिहार को लूटते रहे और हमेशा लोगों को संकट में छोड़ दिया, इसलिए बिहार की जनता उनकी बातों में नहीं आएगी. बिहार अब राहुल गांधी की ‘चालों’ को समझ गया है और वह “बिहार की मछली” नहीं पकड़ पाएंगे.

सीएम ने कहा कि “कांग्रेस के लोग जो मोजे पहनकर खेतों में जाते थे, अब मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद रहे हैं. मैं राहुल जी से कहना चाहती हूं कि यह बिहार की मछली है, आप इसे नहीं पकड़ पाएंगे. बिहार के हर व्यक्ति ने अब आपकी चालों को समझ लिया है. कांग्रेस और RJD के नेताओं ने “वर्षों तक बिहार पर शासन किया,” खुद तो अमीर बनते गए, जबकि लोग ‘गरीब’ ही रहे.”

“ये खुद तो अमीर होते गए, लेकिन..”

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि “इन लोगों ने वर्षों तक बिहार की धरती पर शासन किया. कभी कांग्रेस, कभी RJD. ये लोग खुद तो अमीर होते गए, लेकिन बिहार की जनता गरीब होती गई… लेकिन नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में बिहार ने प्रगति देखी.”

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के एक बयान के अनुसार, अगले तीन दिनों में मुख्यमंत्री बिहार में NDA उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता, सहयोगी दलों के नेता, साथ ही पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी होंगे.  जनसभाओं के अलावा, मुख्यमंत्री रोड शो में भी हिस्सा लेंगी.

बता दें कि बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में मतदान होना है. इसके लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग किया जाएगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

इसे भी पढें:-BCCI ने घोषित की सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 टीम, शेफाली बनीं नॉर्थ जोन की कप्तान

Latest News

पाकिस्तान के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, अनुमति देने के लिए PM मोदी के फैसले की भी सराहना

Punjab: गुरदासपुर से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है, जो श्री गुरु नानक देव...

More Articles Like This