केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश पर सीएम धामी ने जताया दुख

Must Read

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें के केदारनाथ के रूट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर के क्रैश हुआ. बता दें कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है.

उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि..

जानकारी के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए एक्स पर पोस्‍ट करते हुए कहा कि लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.”

हेलिकॉप्टर क्रैश होने की जा रही पुष्टि

बता दें कि यह हादसा रविवार को सुबह-सुबह हुआ है. जानकारों ने बताया है कि जो हेलिकॉप्टर क्रैश हो हुआ है वो आर्यन कंपनी का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा गौरीकुंड क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे हुआ. हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है.

मृतकों के नाम

राजकुमार जयसवाल
श्रद्धा जयसवाल
काशी जयसवाल
तुष्टि सिंह
विनोद
विक्रम सिंह
कैप्टन राजीव

 

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This