Amarnath Yatra की औपचारिक शुरुआत, जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने की प्रथम पूजा

Must Read

Shri Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से आज (शनिवार) को श्री अमरनाथ जी यात्रा की पहली पूजा की. इस दौरान श्रीसिन्‍हा ने कहा, 1 जुलाई से देश भर से तीर्थयात्री अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ेंगे. उनहोंने कहा कि यह यात्रा 30 अगस्त को समाप्त होगी. एलजी मनोज सिन्‍हा (Manoj Sinha) ने आगे कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के प्रबंधन में लगी सभी संस्थाएं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए काम कर रही हैं.

ये भी पढ़े:- Train Accident: भीषण ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, आज बालासोर जाएंगे पीएम

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि तीर्थयात्रियों के आराम और भलाई के लिए सर्वोत्तम संभव व्यवस्था की जाए. बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए पिछले कुछ सालों में समर्पित प्रयास किए गए हैं. श्रीसिन्‍हा ने कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों और आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए. हम तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं और सेवाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़े:- Yoga Tips: आदि मुद्रा के अभ्यास से कई बीमारियां होती हैं दूर, जानें अभ्यास का तरीका

Latest News

Cyber Crime: अंतरराष्ट्रीय टीम ने खत्म किया घोस्ट प्लेटफॉर्म का खेल, मौके से 51 लोग गिरफ्तार

Cyber Crime: घोस्ट नामक एन्क्रिप्टेड संचार प्लेटफॉर्म जो बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के...

More Articles Like This