एस जयशंकर ने सिंगापुर-नीदरलैंड और श्रीलंका समेत कई देशों के अपने समकक्षों से की मुलाकात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UNGA Summit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, जिसमें नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील और श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ भी शामिल हैं.

 

एस जयशंकर ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “न्यूयॉर्क में नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील के साथ हुई बैठक सराहनीय रही.  यूरोपीय रणनीतिक स्थिति और भारत के दृष्टिकोण पर एक गहन बातचीत हुई.”

 

वहीं, श्रीलंका के विदेश मंत्री से मुलाकत को लेकर एक अन्‍य पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि “श्रीलंका की विदेश मंत्री विजिता हेराथ से मिलकर प्रसन्नता हुई. हमारे द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की.”

इसके अलावा, सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट से मुलाकात के बाद जयशंकर ने पोस्ट किया. इस दौरान उन्‍होंने लिखा कि “सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट के साथ एक शानदार बातचीत हुई. उनकी संगति का हमेशा आनंद लेता हूं.”

एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उन्होंने डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन के साथ चर्चा की. बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि “बातचीत की सराहना करता हूं. यूरोप और यूक्रेन संघर्ष में नवीनतम घटनाक्रमों पर उनकी अंतर्दृष्टि मूल्यवान थी. हमने द्विपक्षीय संबंधों और डेनिश प्रेसीडेंसी के तहत भारत-ईयू सहयोग पर भी चर्चा की.”

उस जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ भी बातचीत की और इसे समान विचारधारा वाले वैश्विक दक्षिण देशों की उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान एक “त्वरित बातचीत” बताया. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि “न्यूयॉर्क में समान विचारधारा वाले वैश्विक दक्षिणी देशों की उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान सिंगापुर के अपने मित्र विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ संक्षिप्त बातचीत हुई. ”

इसके अलावा, उन्होंने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने द्वीपीय राष्ट्र के विकास के लिए भारत के ‘दृढ़ समर्थन’ को दोहराया. वहीं, मॉरीशस के विदेश मंत्री रितेश रामफुल के साथ अपनी बैठक में जयशंकर ने प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की हालिया भारत यात्रा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि “न्यूयॉर्क में मॉरीशस के विदेश मंत्री रितेश रामफुल से मिलकर प्रसन्नता हुई. प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की हालिया सफल भारत यात्रा पर चर्चा हुई. ”

इसे भी पढें:-परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत से ईरान ने किया इंकार, खामनेई बोले- अमेरिका से बात करना बंद रास्‍ते में जाने के समान

Latest News

गुमला में श्री अन्न प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

बिशुनपुर (गुमला)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र, गुमला (विकास भारती, बिशुनपुर) द्वारा...

More Articles Like This