Itchy Skin Remedies: त्वचा पर खुजली से हैं परेशान तो लगाएं ये लेप, रैशेज और खाज से तुरंत मिलेगा आराम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Itchy Skin Remedies: गर्मियों के मौसम में तेज धूप, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से त्‍वचा पर काफी ज्‍यादा खुजली होने लगती है. गर्मी में अक्‍सर लोगों को घमौरियों की समस्‍या हो जाती है, जिसमें शरीर पर बहुत खुजली होती है. ऐसे में अक्सर लोग नाखूनों से या फिर किसी भी चीजों से खुजली करने लग जाते हैं. हाथ-पैरों पर रैशेज और निशान हो जाते हैं. अगर गर्मियों में आपके त्‍वचा पर भी काफी ज्यादा खुजली होती है, तो इस स्थिति में आप कुछ आसान से घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं. चलिए जानते हैं त्‍वचा पर होने वाली खुजली को कम करने के लिए क्‍या करें.

नीम का लेप

अगर आप खुजली और रैशेज जैसी समस्‍या से परेशान हैं तो इसको दूर करने के लिए आप नीम की पत्तियों का लेप लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पत्तियों को अच्छी तरह सी पीस लें. इसके बाद इसे अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें. नीम के पत्तों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्‍वचा पर होने वाली खुजली को शांत करने में कारगर साबित होगी.

हल्दी का इस्‍तेमाल

स्किन इचिंग प्रॉब्‍लम को दूर करने के लिए हल्दी का प्रयोग किया जा सकता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी पाए जाते हैं, जो त्‍वचा की खुजली को शांत करने में कारगर है. हल्दी का इस्‍तेमाल करने के लिए आप इसमें नारियल तेल या फिर गुलाबजल मिलाकर लगा सकते हैं. आप इसे चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करके लेप लगा सकते हैं. यह काफी हद तक कारगर है.

एलोवेरा खुजली को करे शांत

गर्मियों के मौसम में त्‍वचा पर होने वाली खुजली को दूर करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग असरदार हो सकता है. यह स्किन पर खुजली को फैलने से रोकने में मददगार है. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों को त्‍वचा पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में प्रभावित हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें :- NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए फिर खुला रजिस्ट्रेशन विंडो, फटाफट करें आवेदन

 

 

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This

Exit mobile version