Parenting Tips: माता-पिता की ये गलतियां बच्चों को बना सकती हैं बिगड़ैल, आज ही बदलें ये आदतें

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parenting Tips: सभी पेरेंट्स की यही ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा हर चीज में आगे रहे. उसके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए माता-पिता कई चुनौतियों का सामना करते हैं. वो उन्हें लाड-प्यार देते हैं. उनकी हर विश पूरी करते हैं, लेकिन पेरेंट्स की ही कुछ आदते ऐसी होती हैं, जो बच्चों को जिद्दी और बिगड़ैल बनाती हैं. ये गलतियां बच्चों के भविष्य को भी प्रभावित करती हैं. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं जो पेरेंट्स को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए…

अधिक लाड-प्यार

बच्चों को पेरेंट्स के साथ-साथ परिवारजनों का भी प्यार मिलता है. ज्यादा लाड-प्यार से भी बच्चा जिद्दी हो जाता है. वहीं, कभी-कभी पेरेंट्स अपने काम को लेकर इतना बिजी रहते हैं कि उनके पास अपने बच्चों के लिए ही टाइम नहीं रहता है. अकेलापन भी बच्चों को बिगड़ैल बनाता है. ऐसे में ये जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए समय निकाले और उनसे बातचीत करें.

अनुशासन

माता-पिता के लिए ये जरूरी है कि वो अपने बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाएं. हालांकि, उसे हर बात पर डांट न लगाएं, अगर वो कुछ गलतियां कर रहा ता उसे प्यार से समझाएं. बच्चे को अनुशासन में रखने से अच्छी परवरिश देखने को मिलती है. उन्हें अपने बड़े-छोटे का आदर करना सिखाएं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में भी त्वचा को टाइट रखेगा कोलेजन बूस्टर पाउडर, हमेशा दिखेंगी जवां

जिम्मेदारी

बच्चों को बचपन से ही उनकी जिम्मेदारियां बताएं. बिना जिम्मेदारी के बच्चा अपने मन की करने लगता है. उसकी ये आदत उसके भविष्य को काफी प्रभावित कर सकती है. उन्हें किताबें पढ़ने की आदत डलवाएं. समय से खाने-सोने की भी आदत एक जिम्मेदारी होती है. कभी-कभी पेरेंट्स इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते, लेकिन उनकी यही गलती बच्चों को बिगड़ैल बनाती है.

हर इच्छा को पूरा

पेरेंट्स कई बार अधिक लाड-प्यार में अपने बच्चों की सभी ख्वाहिश को पूरा करते हैं, लेकिन ये आदत उन्हें काफी हद तक बिगाड़ती है. पेरेंट्स बच्चों को पलकों पर बैठाकर रखते हैं, जिससे वो उनकी गलतियों को भी नजरअंदाज कर देते हैं. हर बार अपने बच्चों की जिद्द को पूरा करना गलत साबित होता है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज मिथुन, कर्क, मीन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 05 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This