इंस्टाग्राम लाइव पर तीन युवतियों की तड़पाकर हत्या, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, जानें क्या है पूरा मामला!

Argentina: अर्जेंटीना में ड्रग तस्करों ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कर तीन युवतियों की तड़पाकर हत्या कर दी. इससे आक्रोशित अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारी अचानक उतर गए और उन्होंने तीन युवतियों के लिए न्याय की मांग करनी शुरू कर दी. इस मामले में पांच संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 3 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. अधिकारियों ने इस साजिश के कथित मास्टरमाइंड 20 वर्षीय पेरूवासी की तस्वीर जारी की है, जो अभी भी फरार है.

लारा, ब्रेंडा और मोरेना के रूप में हुई है इन तीन युवतियों की पहचान

बता दें कि ड्रग तस्करों ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान इन तीन युवतियों की हत्या कर दी थी. इन तीन युवतियों की पहचान लारा, ब्रेंडा और मोरेना के रूप में हुई है. अब तीनों युवतियों के रिश्तेदार न्याय की मांग कर रहे हैं. रिश्तेदारों समेत कई लोगों ने युवतियों के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों ने एक नारीवादी समूह द्वारा आयोजित विरोध मार्च में ढोल बजाते हुए कहा कि यह एक मादक-नारी हत्या थी. हमारी जिंदगी बेकार नहीं है. इस मामले ने अर्जेंटीना समेत पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.

अपराध जिसे जांचकर्ताओं ने ड्रग गिरोहों से जोड़ा

20 वर्षीय चचेरी बहनें मोरेना वर्डी और ब्रेंडा डेल कैस्टिलो तथा 15 वर्षीय लारा गुटिरेज के शव बुधवार को ब्यूनस आयर्स के दक्षिणी उपनगर में एक घर के आंगन में दफनाए हुए पाए गए. वे पांच दिन पहले लापता हुई थीं. अधिकारियों ने बताया कि यह अपराध जिसे जांचकर्ताओं ने ड्रग गिरोहों से जोड़ा है. इंस्टाग्राम पर लाइव किया गया था और एक निजी अकाउंट के 45 सदस्यों ने इसे देखा था. विरोध-प्रदर्शन के दौरान ब्रेंडा के पिता लियोनेल डेल कैस्टिलो ने पत्रकारों से कहा कि महिलाओं को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने पहले कहा था कि अपनी बेटी के साथ हुए दुर्व्यवहार के कारण वह उसकी लाश की पहचान नहीं कर पाए थे.

मुझे उम्मीद है सामने आएगी सच्चाई

दादा एंटोनियो डेल कैस्टिलो ने हत्यारों को खून का प्यासा बताया. उन्होंने कहा कि आप किसी जानवर के साथ वैसा व्यवहार नहीं करेंगे जैसा उन्होंने किया. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी. मैं लोगों से हमारे साथ खड़े होने का अनुरोध करता हूं. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री पैट्रिशिया बुलरिच ने बताया कि पांचवें संदिग्ध की गिरफ्तारी हो चुकी है. पांचवें संदिग्ध पर कार के माध्यम से रसद सहायता उपलब्ध कराने का आरोप है, जिसे बोलीविया के सीमावर्ती शहर विलाजोन में गिरफ्तार किया गया.

चेतावनी के रूप में कार्य करने की योजना का हिस्सा था

जांचकर्ताओं ने बताया कि पीड़ितों को यह सोचकर कि वे किसी पार्टी में जा रहे हैं, 19 सितम्बर को उन्हें एक वैन में फुसलाकर ले जाया गया. कथित तौर पर यह गिरोह संहिता का उल्लंघन करने के लिए उन्हें दंडित करने तथा अन्य लोगों के लिए चेतावनी के रूप में कार्य करने की योजना का हिस्सा था. ब्यूनस आयर्स प्रांत के सुरक्षा मंत्री जेवियर अलोंसो के अनुसार,पुलिस को यह वीडियो तब मिला जब एक बंदी ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया. फुटेज में गिरोह के नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो लोग मुझसे ड्रग्स चुराते हैं उनके साथ यही होता है.

इसे भी पढ़ें. करूर भगदड़: अब तक 39 लोगों की मौत, CM ने दिया जांच का आदेश, किया मुआवजे का ऐलान

Latest News

भारत की यात्री वाहन बिक्री FY26 में एक से 2% बढ़ने का अनुमान: Report

रेटिंग एजेंसी ICRA द्वारा रविवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वाणिज्यिक और यात्री वाहन क्षेत्रों का...

More Articles Like This

Exit mobile version