पाकिस्तान ने अफगान को दी तख्तापलट की धमकी, भेजा आखिरी संदेश, तालिबान विरोधियों का भी मिला साथ

New Delhi: भारत और अफगानिस्तान की बढ़ती नज़दीकीयां पाकिस्तान को चुभ रही हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान तालिबानी सत्ता को तोडने की भी साजिश रच रहा है. पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता पर अब सबसे बड़ा खतरा बन रहा है. इस्लामाबाद ने तुर्की के जरिए अफगान तालिबान को आखिरी संदेश भेजा है. TTP के खिलाफ कार्रवाई करो वरना काबुल में सत्ता बदलाव शुरू किया जाएगा. यानी पाकिस्तान सीधे तौर पर तख्तापलट की धमकी दे रहा है.

बातचीत बेनतीजा रहने के बाद नाराज़ चल रहा है पाकिस्तान

बताया जा रहा है कि कई महीनों से चल रही बातचीत बेनतीजा रहने के बाद पाकिस्तान नाराज़ चल रहा है. कहा है कि अगर तालिबान TTP को नहीं रोकता तो इस्लामाबाद तालिबान विरोधी ताकतों का खुलकर साथ देगा. यह उसी तरह की स्थिति है जैसी 90 के दशक में तालिबान के खिलाफ नॉर्दर्न अलायंस के समय थी. पाकिस्तान ने कई बड़े अफगान नेताओं जैसे हामिद करजई, अशरफ गनी, अहमद मसूद (NRF), अब्दुल रशीद दोस्तम, अफगानिस्तान फ्रीडम फ्रंट से संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है.

पॉलिटिकल स्पेस, सुरक्षित ठिकाना और ऑफिस देने को भी तैयार

पाकिस्तान इन नेताओं को पॉलिटिकल स्पेस, सुरक्षित ठिकाना और ऑफिस देने को भी तैयार है. बीते महीने अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात बने थे. अब TTP के हमलों ने स्थिति और भड़का दी है. पाकिस्तान कहता है -TPP अफगान जमीन से हमला कर रही है. जबकि तालिबान कहता है- हम किसी देश के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे. दोनों के बीच यह तकरार अब तेजी से सैन्य टकराव की ओर बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें. Dharavi Fire: मुंबई के धारावी में लगी आग, हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित

Latest News

World Hindi Diwas 2026: 10 जनवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस? जानिए इसके पीछे का इतिहास

World Hindi Diwas 2026: भारत में बातचीत के लिए कई तरह की भाषाओं का प्रयोग किया जाता है. लेकिन...

More Articles Like This

Exit mobile version