रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में  फ्रांस पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल, इन छह देशों का भी करेंगे दौरा  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

All-party delegation: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पेरिस पहुंचा. इस भारतीय प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्‍य आतंकवाद पर भारत की कतई न सहन करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के बारे में फ्रांस को अवगत कराना है. इस डेलिगेशन में दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, डॉ अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एम थंबीदुरई, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और राजदूत पंकज सरन शामिल हैं.

इन देशों के दौरे पर जाएगा भारतीय समू‍ह

बता दें कि ये समूह पेरिस में विभिन्न समूहों, विचारक संस्थाओं और सांसदों के साथ बैठकें करेंगे. इसके बाद इटली के लिए रवाना हो जाएगे. और फिर ब्रिटेन, जर्मनी और डेनमार्क समेत अन्य यूरोपीय देशों में जाना है.

वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिनिधिमंडल के नयी दिल्ली से रवाना होने से पहले ही कहा कि ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम साथ हैं. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का सातवां समूह छह देशों की यात्रा पर रवाना हो गया है.जो ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा.

26 लोगों की गई थी जान

बता दें कि कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के कारण 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद भारत ने सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले का एसे तबाह कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के हमले का मुहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों  के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच 10 मई को बातचीत के बाद सैन्य संघर्ष को रोकने पर सहमति बनी थी.

इसे भी पढें:-‘हमारा देश पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है’, बोले Guyana के उपराष्ट्रपति- ‘हम आतंकवाद के खिलाफ…’

Latest News

पूर्व PM चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि

Chaudhary Charan Singh Death Anniversary: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आज पुण्यतिथि है. चौधरी चरण सिंह...

More Articles Like This