America: अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में ट्रंप प्रशासन की नई इमिग्रेशन कार्रवाई के दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. फेडरल अधिकारियों का कहना है कि महिला ने अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की थी और गोली आत्मरक्षा में चलाई गई, जबकि शहर के मेयर ने इस कार्रवाई को लापरवाही और गैर-जरूरी बताया है.
बता दें कि इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक अधिकारी ने महिला को उसकी गाड़ी के अंदर ही गोली मार दी. मृतक महिला की पहचान रैनी गुड के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव और विरोध प्रदर्शन तेज हो गए. वहीं, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियों भी वायरल हो रहा है.
रिहायशी इलाके में हुई गोलीबारी
बताया जा रहा है कि यह घटना मिनियापोलिस के एक रिहायशी इलाके में हुई. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉफलिन ने बताया कि ICE अधिकारी ने महिला को उसकी गाड़ी में ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं, वायरल वीडियो में एक ICE अधिकारी सड़क के बीच रुकी एक SUV के पास जाते हुए और दरवाजा खोलने के लिए कहता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह गाड़ी का हैंडल पकड़ लेता है. इसी दौरान SUV आगे बढ़ने लगती है.
सामने खड़े अधिकारी ने चलाई गोली
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि गाड़ी के सामने खड़ा एक दूसरा ICE अधिकारी तुरंत अपना हथियार निकालता है और बहुत नजदीक से SUV पर कम से कम दो गोलियां चलाता है. जैसे ही गाड़ी उसकी ओर बढ़ती है, वह अधिकारी पीछे की ओर कूद जाता है. वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया कि गाड़ी अधिकारी से टकराई थी या नहीं. फायरिंग के बाद SUV पास के फुटपाथ पर खड़ी दो कारों से टकरा गई और फिर रुक गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला के मौत पर ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने मिनियापोलिस, मिनेसोटा में हुई घटना का वीडियो अभी देखा है. यह देखना बेहद डरावना है. जो महिला चीख रही थी, वह साफ तौर पर एक पेशेवर उकसाने वाली थी और जो महिला कार चला रही थी, वह बहुत अव्यवस्थित थी, अधिकारियों के काम में बाधा डाल रही थी और विरोध कर रही थी. इसके बाद उसने जानबूझकर, हिंसक और बेहद क्रूर तरीके से ICE अधिकारी को कुचल दिया, जिसके बाद अधिकारी ने आत्मरक्षा में उस पर गोली चलाई.
ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई में बढ़ी सख्ती
हालांकि यह घटना ट्रंप प्रशासन के दौरान बड़े अमेरिकी शहरों में चल रही इमिग्रेशन कार्रवाई की कड़ी मानी जा रही है. साल 2024 के बाद से अब तक अलग-अलग राज्यों में ऐसी कार्रवाइयों के दौरान कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, DHS ने मंगलवार को मिनियापोलिस और सेंट पॉल में बड़े पैमाने पर इमिग्रेशन अभियान शुरू करने का ऐलान किया था. इस अभियान में करीब 2,000 एजेंट और अधिकारी शामिल हैं.
सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
यह कार्रवाई कुछ मामलों में सोमाली समुदाय से जुड़े कथित धोखाधड़ी के आरोपों से भी जुड़ी बताई जा रही है. इसके बाद से दोनों शहरों में डर और बेचैनी का माहौल है. वहीं, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और स्थानीय व फेडरल अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘शर्म करो’ और ‘ICE को मिनेसोटा से बाहर करो’ जैसे नारे लगाए और सीटी बजाकर विरोध जताया.
इसे भी पढें:-यूरोप के साथ भारत का लगातार बढ़ रहा जुड़ाव, भारत-वीमर प्रारूप बैठक में बोले एस जयशंकर

