चीन-अमेरिका के रिश्तों में दिखी नरमी, जिनपिंग ने अमेरिकी सामान पर से घटाया 24 प्रतिशत टैरिफ

America-China : बुसान में ट्रंप के मुलाकात के चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला किया है. बता दें कि अमेरिकी सामान पर से उन्होंने 24 प्रतिशत टैरिफ घटा दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ही समय पहले जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों की मुलाकात के बाद अब दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव काफी सुलझते नजर आ रहे हैं. जानकारी देते हए बता दें कि मुलाकात के तुरंत बाद जिनपिंग ने ऐलान किया था कि चीन, फिर से अमेरिकी सोयाबीन की खरीद शुरू करेगा.

मीडिया रिपेार्ट के मुताबिक, चीन ने एक साल के लिए अमेरिकी सामान पर से 24 प्रतिशत टैरिफ घटा दिया है, लेकिन अभी भी 10 प्रतिशत टैरिफ बरकरार रहेगा. इसके साथ ही 10 नवंबर से चीन अमेरिका के कुछ कृषि उत्पादों पर से 15 प्रतिशत टैरिफ भी कम करेगा. चीन के यह फैसला दोनों देशों के नेताओं के मुलाकात के आया. जानकारी देते हुए बता दें कि काफी लंबे समय से चीन और अमेरिका के बीच तनाव भरे संबंध थे. लेकिन अब दोनों देशों के रिश्तों में नरमी की उम्मीद की जा रही है.

चीन-अमेरिका के बीच लंबी चली टैरिफ वॉर

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ही समय पहले दोनों की दक्षिण कोरियार के बुसान शहर में मुलाकात हुई थी. ऐसे में इस मुलाकात के तुरंत बाद ट्रंप ने चीन पर से 10 प्रतिशत टैरिफ घटा दिया था. जो कि 57 प्रतिशत से 47 प्रतिशत कर दिया. इतना ही नही बल्कि टैरिफ वॉर के कारण चीन ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीद बंद कर दी थी, जिससे वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब चीन ने फिर से सोयाबीन की खरीद को शुरू करने की घोषणा कर दी.

भारत के प्रति ट्रंप ने अपनाया नरम रूख

बता दें कि चीन के साथ-साथ अमेरिका ने भारत पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. क्‍योंकि भारत रूस से तेल खरीदता है और इसी वजह से ट्रंप भारत से नाराज है और इसी वजह से उन्‍होंने भारत पर टैरिफ भी लगाया. फिलहाल वर्तमान में ट्रंप भारत के प्रति भी नरम रुख अपनाते नजर आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ ट्रेड डील की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें :- भगौड़े जाकिर नाइक की बांग्लादेश में नो एंट्री, भारत के दबाव में झुकी सरकार?

More Articles Like This

Exit mobile version