America Civil War Survey: अमेरिका में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, चुनाव के बाद हो सकता है सिविल वॉर

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Civil War Survey: अमेरिका में हाल ही एक सर्वे हुआ है. इस सर्वे में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सर्वे के मुताबिक, 37 फीसदी अमेरिकी लोगों का मानना है कि अगर इस साल ट्रंप चुनाव हारते हैं तो यहां गृहयुद्ध होगा. यही नहीं, 54 फीसदी रिपब्लिकन वोटरों का कहना है कि 2029 तक हर हाल में अमेरिका में गृह युद्ध होगा.

हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक, 37 फीसदी अमेरिकी लोगों का मानना है यदि ट्रंप चुनाव हारते हैं तो अगले पांच साल के भीतर अमेरिका में गृह युद्ध हो सकता है.

सर्वे में हुआ ये खुलासा

दरअसल, अमेरिका में हाल ही में एक ओपिनियन पोल का सर्वे हुआ. अमेरिकी संस्था Rasmussen reports ने यह ओपिनियन पोल जारी किया है. यह सर्वे ऑनलाइन और फोन के जरिये किया गया है. सिविल वॉर की आशंका जताने वाले लोगों में महिलाएं, युवा और अश्वेत अमेरिकी अधिक संख्या में है. सर्वे में सामने आया कि अमेरिका में कई हालातों में सिविल वॉर हो सकता है.

जानिए कब होगा अमेरिका में चुनाव

आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर के महीने में चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में एक बार फिर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप एक-दूसरे के आमने सामने हैं. हाल में ही हुए ब्लूमबर्ग ओपिनियन पोल के मुताबिक, यदि अमेरिका में आज चुनाव होता है तो डॉनल्ड ट्रंप छह फीसदी वोटों के साथ अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से आगे हैं. वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक, मतदाता राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था से मोटे तौर पर असंतुष्ट हैं और बाइडेन की क्षमताओं और नौकरी के प्रदर्शन से भी काफी नाराज हैं.

इसके पहले भी हुआ है सिविल वॉर

यदि हम अमेरिका के इतिहास के पन्ने पलट कर देखें तो अमेरिका में इससे पहले भी सिविल वॉर हुआ है. साल 1861-1865 तक अमेरिका में 4 साल सिविल वार हुआ था. जिसमें 3,65,000 लोग मारे गये थे. जबकि करीब पांच लाख लोग घायल हुए थे. बता दें कि यह गृह युद्ध अब्राहम लिंकन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें-

Israel Preparing to Attack East Rafah: इजरायली सेना ने की बहुत बड़ी तैयारी, राफा पर कभी भी हो सकता है हमला

 

Latest News

दो दिवसीय दौरे आज इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी NSA, युद्ध विराम के उपायों पर करेंगे चर्चा

Israel News: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन आज (रविवार) को दो दिवसीय दौरे पर तेल अवीव...

More Articles Like This