‘भारत और PM मोदी मेरे बहुत करीब’, रूस के तेल खरीदने के आलोचना के बाद ट्रंप के बदले सुर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America-India Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय ब्रिटेन की यात्रा पर हैं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीन के दौरान ट्रंप के सुर कुछ बदले बदले नजर आए. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि वह भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब हैं. और हमारे बीच काफी अच्‍छी दोस्‍ती है. साथ ही उन्‍होंने यूरोप की धरती पर खड़े होकर रूस के तेल खरीदने को लेकर यूरोपीय देशों की ही आलोचना की.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने तर्क दिया कि यदि यूरोप ऐसे ही रूस से तेल खरीदता रहता है तो यह मॉस्को को अलग-थलग करने के प्रयासों को कमजोर करता है. उन्‍होंने यूरोपीय देशों की आलोचना करते हुए कहा, “मुझे जानकारी है कि यूरोपीय देश बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी और भारत के बहुत करीब हू्ं. मैंने पिछले दिनों उनसे बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. लेकिन, आप जानते हैं कि मैंने उन पर भी टैरिफ लगाए हैं.”

‘…रूस आसानी से कर लेगा समझौता

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि इस समय भारत के अलावा चीन भी अमेरिका को बड़ी मात्रा में टैरिफ दे रहा है. मैं और भी चीजें करने के लिए तैयार हूं…लेकिन तब नहीं जिनके (यूरोपीय देशों) लिए मैं लड़ रहा हूं, वही रूस से तेल खरीद रहे हैं. ऐसे में यदि तेल की कीमत कम होती हैं तो रूस आसानी से समझौता कर लेगा.

इसे भी पढें:- आज ग्रेटर नोएडा जाएंगे CM योगी, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This