इंडिया के चावलों पर नया टैरिफ लगा सकता है अमेरिका! डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America New Tariff Plan: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिकी सत्‍ता की कमान संभाली है तभी से वो लगातार भारत-चीन और रूस समेत अन्‍य कई देशों पर टैरिफ का बम फोड़ रहे है. ऐसे में एक बार फिर से उन्‍होंने भारत से निर्यात होने वाले चावल पर नए टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं. बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका के किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के मदद पैकेज की घोषणा करते समय ये संकेत दिए हैं.

किसानों की शिकायत के बाद ट्रंप ने दिए संकेत

दरअसल, अमेरिकी किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्‍ट्रपति ट्रंप से शिकायत की थी कि भारत और अन्‍य देशों से आने वाले चावल की वजह से उन्‍हें नुकसान हो रहे है. इसके बाद ट्रंप अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेट्री की ओर से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि भारत ऐसा नहीं कर सकता है. इसके लिए उसे टैरिफ देना होगा. फिलहाल अमेरिका ने भारतीय चावलों पर 25 फीसदी टैरिफ और 25 पर्सेंट पैनल्टी लगा रखी है. ऐसे में यदि अमेरिका भारत के चावलों पर नए टैरिफ लगाता है, तो ये लिमिट 50 फीसदी को पार कर जाएगी.

2 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज की घोषणा

अमेरिकी किसानों के लिए 12 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज की घोषणा के लिए व्हाइट हाउस में किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि सरकार उन दावों की जांच करेगी कि देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत वाला चावल डंप कर रहे हैं. इसके अलावा, बैठक के दौरान किसानों ने ट्रंप पर सख्‍त रूख अपनाने का दवाब देते हुए तर्क दिया कि सब्सिडी वाले चावल के आयात से अमेरिकी बाजारों पर असर पड़ रहा है और घरेलू कीमतें गिर रही हैं.

इसपर ट्रंप ने कहा कि वे धोखाधड़ी कर रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने ये सुझाव भी दिया कि इसके बाद टैरिफ भी लगाया जा सकता हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कनाडा से आयातित उर्वरक अगला कदम हो सकता है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कड़े शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढें:-इंडिगो के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में होगी कटौती, अन्य एयरलाइन्स को दिया जाएगा ‘स्लॉट’, टूरिज्म सेक्टर पर भी प्रभाव

More Articles Like This

Exit mobile version