2007 से लेकर 300 करोड़…, Trump की धमकी हुई बेअसर, Apple भारत के कई शहरों में खोलेगा नए रिटेल स्टोर

Must Read

Apple Store : बीते कुछ समय में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% का टैरिफ लगा दिया है. बता दें कि ट्रंप के इस फैसले से इसकी वजह से एप्पल को करोड़ों रुपये नुकसान का अनुमान है. लेकिन इसके बाद भी भारत ने नए एप्पल स्टोर खोलने का फैसला किया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप की धमकी का एप्पल पर कोई असर नहीं है. ऐसे में एप्पल सीईओ टिम कुक ने जानकारी देते हुए बताया है कि एप्पल इस साल के अंत तक भारत और यूएई में नए रिटेल स्टोर ओपन करेगा.

2007 से लेकर अब तक 300 करोड़ आईफोन बेचे

एप्पल सीईओ ने अप्रैल और जून के बीच खत्म हुई तिमाही के अर्निंग कॉल्स में बताया कि वर्तमान समय में iPhone का रेवेन्यू शेयर 13 प्रतिशत बढ़ा है. ऐसे में कंपनी 2007 से लेकर अब तक 300 करोड़ आईफोन बेचे हैं. उन्‍होंने कहा कि कंपनी भारत और यूएई के नए लोकेशन में रिटेल स्टोर ओपन करेगा. पिछले कुछ दिनों की रिेपोर्ट के मुताबिक, ये स्टोर दिल्ली से सटे नोएडा, बेंगलुरू, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में ओपन किया जा सकता है.

इन जगहों पर एप्पल स्टोर ओपन करने की संभावना

हाल ही में साउदी अरब के एप्पल स्टोर ओपन किया गया है और हाल ही में जापान और ओसाका में एप्‍पल स्‍टोर ओपन किया गया है. इस दौरान टिम कुक ने कहा कि हम भारत और यूएई में इस साल के आखिर तक नए एप्पल स्टोर ओपन करने को लेकर उत्साहित हैं. फिलहाल टिम कुक ने अभी तक डेट रिवील नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि मुंबई के स्काई सिटी मॉल, बोरिवली और फिनिक्स मॉल ऑफ एशिया के साथ बेंगलुरू में एप्पल स्टोर ओपन किया जा सकता है.

ट्रंप ने एप्‍पल को दी थी धमकी

बता दें कि मई में डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को धमकी देते हुए कहा कि वो भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स न लगाकर अमेरिका में लगाए और अगर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया तो एप्पल के प्रोडक्ट्स पर 25% का टैरिफ लगा देंगे. लेकिन एप्पल भारत जैसे तेजी से बढ़ रहे मार्केट में विस्तार करना चाह रहा है. इसके साथ ही कंपनी चीन से यूनिट्स को शिफ्ट करके भारत में एक्सपेंशन करने पर फोकस कर रही है.

इसे भी पढ़ें :- ऑटोपायलट क्रैश केस: एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें, टेस्ला पर लगा 240 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This