Canada: खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को कनाडाई अदालत ने किया बरी, भारत में 70 से अधिक FIR दर्ज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arsh Dalla: भारत सरकार द्वारा आतंकी घोषित खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को कनाडा की अदालत ने बरी कर दिया है. कोर्ट ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए अर्श डल्ला को 30 हजार डॉलर के निजी मुचलके पर महज एक महीने के अंदर ही जमानत दे दी है. वहीं, इस मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी 2025 को होगी.

बता दें कि अर्श डल्ला का पूरा नाम अर्शदीप डल्ला है, जो कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था, लेकिन आज उसका जानी दुश्मन बन चुका है. वहीं, भारत द्वारा साल 2023 में ही डल्ला को आतंकी घोषित कर दिया गया है. साथ ही भारत में उसपर 70 से अधिक मामले दर्ज है.

NIAका दावा

दरअसल, NIA की चार्जशीट में दावा किया गया था कि अर्श डल्‍ला पंजाब के युवाओं को कनाडा बुलाकर आतंकी गतिविधियों में भी शामिल कर रहा है. साथ ही पुलिस को उसके पास से कई हाईटेक हथियार भी मिले थे. अर्श डल्ला मूल रूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है. जांच एजेंसी के मुताबिक, अर्श डल्ला पहले रंगदारी वसूलने का काम करता था, लेकिन बाद में खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़ गया, जो भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है.

विदेशी हथियारों की तस्करी

इसके अलावा, वो खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी भी था. ऐसे में निज्जर की हत्या के बाद अर्श ने KTF की कमान संभाली थी. NIA की चार्जशीट में यह भी कहा गया कि अर्श डल्ला और बंबीहा गैंग के सदस्य पाकिस्तान से विदेशी हथियारों की तस्करी करते हैं. ये लोग पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब तक हथियार पहुंचाते हैं, जिनका इस्‍तेमाल वहां आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है.

इसे भी पढें:-Pakistan army: पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों पर किया हवाई हमला, 17 आतंकी ढेर

Latest News

इंग्लैंड को लगा 440 वोल्ट का झटका, कंधे की चोट के कारण Chris Woakes पांचवें टेस्ट से हुए बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी...

More Articles Like This