पाकिस्तान में सड़क हादसा: 23 लोगों की मौत, 56 गंभीर, दो अलग-अलग प्रांतों में हुई घटनाएं, पहुंची रेस्क्यू टीम

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत हो गई है. इन घटनाओं ने पूरे पाकिस्तान में सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और खराब विजिबिलिटी को लेकर चिंता बढ़ा दी है. हादसे के बाद अधिकारियों ने खराब मौसम में सावधानी बरतने और ट्रैफिक सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की बात दोहराई. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया और दुखी परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

सबसे अच्छा मेडिकल इलाज दिलाने का निर्देश

उन्होंने ग्वादर के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को सबसे अच्छा मेडिकल इलाज दिलाने का निर्देश दिया और शवों को पीड़ितों के इलाकों तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा देने का आदेश दिया. पहला हादसा बलूचिस्तान में ग्वादर के पास हुआ. मकरान कोस्टल हाईवे पर एक पैसेंजर गाड़ी के पलट जाने से नौ लोगों की जान चली गई और 36 दूसरे घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक यह हादसा ओरमारा के हुद गोथ इलाके के पास हुआ.

तेज रफ्तार थी हादसे की मुख्य वजह

जिवानी से कराची जा रही पैसेंजर कोच का कंट्रोल खो गया और गाड़ी पलट गई. गाड़ी एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी अल उस्मान की थी. कोस्टल हाईवे पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार थी. एसपी असलम बंगुलजई ने कहा कि ड्राइवर बहुत ज्यादा रफ्तार के कारण गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसकी वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को ओरमारा तहसील हॉस्पिटल पहुंचाया.

कई घायल यात्रियों की हालत गंभीर

हॉस्पिटल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कई घायल यात्रियों की हालत गंभीर है. इसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है और ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. एक अन्य मामले में पंजाब के सरगोधा जिले में घने कोहरे के बीच एक मिनी-ट्रक के सूखी नहर में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कोट मोमिन तहसील में घालापुर बांग्ला के पास हुआ, जहां बहुत कम विजिबिलिटी के कारण गाड़ी सड़क से उतर गई.

सात लोगों की मौके पर ही मौत

बचाव अधिकारियों ने कहा कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सात ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के समय 23 लोग ट्रक में इस्लामाबाद से फैसलाबाद एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. कोहरे की वजह से मोटरवे बंद होने के कारण ड्राइवर ने लोकल रास्ता चुना था. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जो सभी इस्लामाबाद के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें. बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल के पैसे मांगने पर कार से कुचला, फिर यूनुस सरकार मौन!

Latest News

ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट पर धोखाधड़ी का मुकदमा, मस्क ने दोनों से मांगा 134 अरब डॉलर तक का हर्जाना

Washington: टेस्ला के CEO और AI कंपनी XAI के फाउंडर एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ धोखाधड़ी...

More Articles Like This