‘पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी का नहीं मिला कोई सबूत!’, BNP के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब

Dhaka: बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने कहा है कि उन्हे विदेश में रहने वाले बांग्लादेशियों को भेजे गए पोस्टल बैलेट में किसी भी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है. दरअसल, बांग्लादेश में 12 फरवरी को चुनाव होने हैं. इससे पहले विदेश भेजे गए पोस्टल बैलेट को लेकर बवाल मच गया है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सोशल मीडिया पर चल रहे कई वीडियो क्लिप की जांच

इलेक्शन कमिश्ननर ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) अबुल फजल एमडी सनाउल्लाह ने शनिवार को कहा कि चुनाव आयोग को विदेश में रहने वाले बांग्लादेशियों को भेजे गए पोस्टल बैलेट में किसी भी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने पोस्टल बैलेट बांटने के बारे में सोशल मीडिया पर चल रहे कई वीडियो क्लिप की जांच की. सनाउल्लाह ने कहा कि अब तक हमें तीन जगहों से वीडियो क्लिप मिले हैं.

कुछ राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर पहले ही दे दी प्रतिक्रिया

कमीशन ने उनकी बहुत गंभीरता से जांच की लेकिन उन वीडियो में किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर पहले ही प्रतिक्रिया दे दी है, जिससे आयोग को मामले को वेरिफाई करने के लिए तुरंत कदम उठाने पड़े. असल हालात को समझने के लिए हमने आज सभी संबंधित एम्बेसी से कॉन्टैक्ट किया. आयोग पोस्टल बैलेटिंग सिस्टम की ईमानदारी से कोई समझौता नहीं करेगा.

चुनाव आयोग को एक फॉर्मल प्रपोजल

पोस्टल बैलेट को लेकर किसी के साथ कोई नरमी नहीं बर ती जाएगी. इससे पहले मंगलवार को BNP ने पोस्टल बैलेट के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े वायरल वीडियो पर इलेक्शन कमीशन के सामने चिंता जताई थी. इससे पहले BNP ने मांग की थी कि चुनाव में देश में इस्तेमाल होने वाले पोस्टल बैलेट में उम्मीदवार के नाम के साथ उनके चुनाव चिन्ह भी होने चाहिए. पार्टी ने इस बारे में चुनाव आयोग को एक फॉर्मल प्रपोजल दिया है.

इसे भी पढ़ें. PM Modi आज 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन कों दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी-सियालदह समेत इन रास्‍तों पर लगाएगी चक्‍कर

 

Latest News

जिनपिंग की मदद कर रहा था ताइवानी पत्रकार, पांच सैन्‍य अधिकारियों को भी हिरासत में लेने का आदेश

Taiwanese journalist arrested: चीन को ताइवान के बीच के रिश्‍ते को लेकर अक्‍सर ही कोई न कोई नया अपडेट...

More Articles Like This

Exit mobile version