Bangladesh: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ते ही अब बांग्लादेश भी तालिबान बनने की राह पर है. बांग्लादेश में महिलाओं और लड़कियों पर तालिबानी फरमान लागू किए जाने शुरू हो गए हैं. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, बांग्लादेश बैंक ने महिला कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है. इसमें उनके आजादी से कपड़े पहनने पर कई तरह के रोक लगाए गए हैं. यह फरमान बांग्लादेश की केंद्रीय बैंक बांग्लादेश बैंक ने जारी किया है.
महिला कर्मचारियों के लिए आदेश
बांग्लादेश बैंक के नए दिशा-निर्देशों के तहत महिलाओं के लिए हाफ-स्लीव (आधा आस्तीन) और छोटे कपड़े, साथ ही लेगिंग्स पहनने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दिया गया है. महिलाओं को साड़ी, सलवार-कमीज़ के साथ ओढ़नी या अन्य पेशेवर और सादे कपड़े पहनने का आदेश जारी किया गया है. कपड़ों का रंग पेशेवर और सामान्य होना चाहिए. फॉर्मल सैंडल या जूते और साधारण हिजाब या स्कार्फ की इजाजत है.
आदेशों पर निगरानी रखेंगे अधिकारी
महिला कर्मचारियों के साथ व्यवहार, बांग्लादेश बैंक स्टाफ रेगुलेशन 2003 की धारा 39 का पालन अनिवार्य है. यौन उत्पीड़न की शिकायतें 30 कार्य दिवसों के अंदर संबंधित समिति को दी जानी चाहिए. कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर कार्यालय के दिशा-र्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. प्रत्येक कार्यालय, विभाग, परियोजना या इकाई में एक अधिकारी को इन निर्देशों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. किसी भी उल्लंघन की सूचना विभागाध्यक्ष को दी जाएगी, जो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेगा.
ये भी पढ़ें :- भारत में आधे से अधिक नौकरी के लिए जारी पोस्ट में अब वेतन का होता है खुलासा: Report