Bangladesh: मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देंगे या नहीं? अंतरिम सरकार की इमरजेंसी मीटिंग के बाद हो गया फाइनल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश के राजनीति में लंबे समय से उथल-पुथल मची हुई है. वहीं, अब अतंरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की चर्चा के बीच सलाहकारों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग हुई, जिसके बाद कहा गया कि यूनुस ऑफिस में बने रहेंगे. हालांकि इससे पहले खबर थी कि वो राजनीतिक और मिलिट्री प्रेशर के चलते इस्तीफा दे सकते हैं.

दरअसल, प्लानिंग एडवाइजर वाहिदुद्दीन महमूद ने शनिवार को कहा कि “मुहम्मद यूनुस ने अपने पद को छोडने में कोई रूचि नहीं दिखाई है, मुख्‍य सलाहकार हमारे साथ ही रहेंगे. वाहिदुद्दीन महमूद ने कहा कि मोहम्‍मद यूनुस कोई इस्तीफा नहीं देंगे और इसी तरह बाकी सभी एडवाइजर अपना काम जारी रखेंगे. हम लोगों को यहां जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं उसकी वजह से हैं.”

मोहम्मद यूनुस ने बुलाई थी बैठक

दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को अपने प्रशासन, राजनीतिक दलों और सेना के बीच बढ़ती असहजता की समीक्षा के लिए सलाहकार परिषद की एक बैठक बुलाई थी. वहीं, इस बैठक से कुछ समय पहले यूनुस ने मुख्य सलाहकार के पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति न बन पाने के वजह से काम करने में आ रहीं परेशानियों का हवाला दिया था.

बीएनपी प्रतिनिधिमंडल मोहम्‍मद यूनुस से करेगा मुलाकात  

बांग्‍लादेशी मीडिया के मुताबिक, मोहम्‍मद यूनुस फिलहाल में जारी “ईसीएनईसी (राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति) की बैठक के तुरंत बाद सलाहकारों (वास्तव में मंत्रियों) के साथ बैठक करेंगे. इतना ही नहीं यूनुस के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के साथ लगातार होने वाली बैठकों से पहले सलाहकारों से मिलने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार, बीएनपी प्रतिनिधिमंडल शाम सात बजे मुख्य सलाहकार से मिलेगा, जबकि जमात-ए-इस्लामी के नेता रात आठ बजे मुलाकात करेंगे.

यूनुस ने जाहिर की इस्तीफा देने की इच्छा

आपको बता दें कि मोहम्‍मद यूनुस ने गुरुवार की रात को छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा था कि वह इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे है, क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि ‘स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते.” इससे पहले उन्होंने दिन में हुई कैबिनेट बैठक में कथित तौर पर इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी.

इसे भी पढें:-पेंटागन में डिफेंस-जर्नलिस्ट की होगी ‘नो एंट्री’, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला

Latest News

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाएं ये खास भोग, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Ganesh Chaturthi 2025 पर भगवान गणेश की पूजा के दौरान भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. जानें इस पावन दिन बप्पा को कौन-कौन से प्रसाद अर्पित करें और भोग का धार्मिक महत्व क्या है.

More Articles Like This

Exit mobile version