‘4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा, भारत तो दूर अमेरिका भी…’,बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर का वीडियों वायरल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Retired Major Video Viral: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हर तरफ दंगा-फसाद, मारकाट मची हुई है. साथ ही हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं भी लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं, इस्कॉन मंदिर पर हमला, हिन्दू मंदिरों में आगजनी जैसी घटनाओं के बाद वहा रह रहें हिन्दू समुदाय के लोगों की चिंताएं और भी बढ़ती ही जा रही है.

इसी बीच सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर ने दावा किया है कि वो आने वाले 4 दिनों में कोलकाता पर भी कब्जा कर लेंगे. उनके साथ 30 लाख छात्रों का संगठन है ऐसे में भारत तो क्या अमेरिका भी उन्हें नहीं रोक सकता है. मेजर का कहना है कि उनके साथ इतने बड़े छात्रों का हुजूम है कि जरूरत पड़ने पर वो कुछ भी कर सकते हैं.

हमें कोई भी रोक नहीं सकता

वायरल वीडियों में बांग्‍लादेश के रिटायर्ड मेजर शरीफ यह दावा करते हुए दिखाई दे रहे है कि उन्हें कोई भी ताकत रोक नहीं सकती है. इस दौरान उन्‍होंने ये भी कहा है कि मैं भारत से यह कहना चाहता हूं कि हम आने वाले चार दिनों में सब कुछ ठीक कर लेंगे अपनी सारी समस्याओं का हल कर लेंगे. हमारे पास एक मजबूत सेना है और हमारे लोग भी हमारे साथ हैं. कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती है.

व्‍यापारी और कार्यकर्ता पर हुआ हमला

बता दें कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ वहां का अल्पसंख्यक अपनी सुरक्षा और अपने अधिकारों के लिए लगातार आवाज उठा रहे है, लेकिन वहां की सरकार इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाते हुए नहीं दिखाई दे रही है.

इसी बीच व्यापारी और हिफाजत-ए-इस्लाम बांग्लादेश के कार्यकर्ता इनामुल हक ने चटगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद अबू बकर सिद्दीकी की अदालत में शिकायत दायर की थी. उन्‍होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 नवंबर को न्यायालय में जमीन रजिस्ट्री का काम पूरा कराने के बाद घर लौटते समय उन पर हमला किया गया था. इस दौरान उसके दाहिने हाथ और सिर में चोट आईं थी.

इसे भी पढें:-सीरिया में तख्तापलट के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों से की सतर्क रहने की अपील

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This