Bangladesh Sharif Osman Hadi Death: बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका में बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए.
बता दें कि हादी को 12 दिसंबर को सेंट्रल ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी कैंपेन के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी. गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
VIDEO | Dhaka: A mob broke through the barricades and once again entered the Parliament building after Hadi’s funeral.
Bangladesh held the funeral of prominent youth leader Sharif Osman Hadi on Saturday, drawing a large number of people in the capital amid extra-tight security… pic.twitter.com/zGJmOAtC2R
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
शाहबाग चौराहे के आसपास की सड़के को ब्लॉक
शेख हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में एक अहम नेता उस्मान हादी की मौत के बाद, प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे के आसपास की सड़कों को ब्लॉक कर दिया था. हादी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे के आसपास का इलाका खाली कर दिया है.
#WATCH | Bangladesh | Latest visuals from Dhaka. After the death of Osman Hadi, a key leader in the protests against Sheikh Hasina, protesters had blocked the roads around the Shahbagh intersection. Following his funeral and burial today, they have now vacated the area. pic.twitter.com/XimDThC2JP
— ANI (@ANI) December 20, 2025
यूनुस सरकार दे जवाब
इस दौरान इंकलाब मंच से जुड़े हादी के करीबी सहयोगी अब्दुल्ल अल जबेर ने कहा है कि सरकार को अगले 24 घंटों में सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करना होगा कि हादी की हत्या के जिम्मेदार कौन हैं, अब तक क्या जांच हुई है और गिरफ्तारी के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. जबेर ने कहा, “अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो हम बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय पर बढ़ी सुरक्षा
उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.मीडिया के मुताबिक, सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय इसलिए किए गए हैं ताकि कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके.
इसे भी पढें:-PM Modi की बायोपिक ‘मां वंदे’ की शूटिंग शुरू, मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन पर्दे पर निभा रहें ‘प्रधानमंत्री’ का किरदार

