बांग्लादेश में बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Sharif Osman Hadi Death: बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका में बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए.

बता दें कि हादी को 12 दिसंबर को सेंट्रल ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी कैंपेन के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी. गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

शाहबाग चौराहे के आसपास की सड़के को ब्लॉक

शेख हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में एक अहम नेता उस्मान हादी की मौत के बाद, प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे के आसपास की सड़कों को ब्लॉक कर दिया था. हादी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे के आसपास का इलाका खाली कर दिया है.

यूनुस सरकार दे जवाब

इस दौरान इंकलाब मंच से जुड़े हादी के करीबी सहयोगी अब्दुल्ल अल जबेर ने कहा है कि सरकार को अगले 24 घंटों में सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करना होगा कि हादी की हत्या के जिम्मेदार कौन हैं, अब तक क्या जांच हुई है और गिरफ्तारी के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. जबेर ने कहा, “अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो हम बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.

भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय पर बढ़ी सुरक्षा

उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.मीडिया के मुताबिक, सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय इसलिए किए गए हैं ताकि कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके.

इसे भी पढें:-PM Modi की बायोपिक ‘मां वंदे’ की शूटिंग शुरू, मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन पर्दे पर निभा रहें ‘प्रधानमंत्री’ का किरदार

Latest News

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की चेतावनी, कहा- वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई घातक साबित होगी

US Venezuela Tension: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने वेनेजुएला में किसी भी तरह की सशस्त्र...

More Articles Like This