अमित शाह के ‘घुसपैठियों’ वाली टिप्पणी पर बांग्लादेश ने जताई आपत्ति, भारतीय उच्चायोग को सौंपा विरोध पत्र

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladeshi intruders: भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े एक बयान पर मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार भड़की हुई है. ऐसे में उन्‍होंने भारत सरकार से बांग्लादेश के लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचने को कहा है. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि पड़ोसी देश के जिम्‍मेदार लोगों की ओर से आने वाले इस तरह के बयान दोनों देशों के बीच आपसी समझ और सम्मान की भावना को कमजोर करते हैं.

दरअसल, अमित शाह एक चुनावी रैली के दौरान झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कही थी, जिसपर बांग्‍लादेश के मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने कड़ा विरोध जताया है. साथ ही बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय उच्चायोग को इससे जुड़ा विरोध पत्र भी सौंपा है.

गृहमंत्री ने दी चेतावनी

गृ‍हमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को झामुमो नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं. उन्‍होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर इन्हें रोका नहीं गया तो आने वाले 25-30 सालों में बांग्लादेशी घुसपैठिये बहुसंख्यक हो जाएंगे.

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बोले गृह मंत्री

चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्‍थान नहीं है. वो लोग हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं और जमीन हड़प रहे हैं. साथ ही समृद्ध आदिवासी संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में ये लोग बहुमत में आ जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और हेमंत सोरेन बांग्लादेशी घुसपैठियों नहीं रोकेंगे, क्योंकि ये लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं.

भारत के अंदर 2 करोड़ अवैध बांग्लादेशी

आपको बता दें कि बांग्लादेश की सीमा भारत के कई राज्यों से जुड़ी हुई है, ऐसे में भारत के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठ लंबे समय से राजनीतिक मुद्दा रहा है. भारत के अंदर बांग्लादेशी लोगों के संख्‍या को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है. वहीं, साल 2016 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या को लेकर आंकड़े पेश किए थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि अब तक के मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के अंदर करीब 2 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए निवास कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ेंः-यदि रूस ने किया परमाणु हमला तो कैसे मचेगी तबाही? जानिए कितने लाख लोगों की होगी मौत

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This