Biden 2.0 Returns? एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाए ट्रंप, Video Viral

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Biden 2.0 Returns: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो कैंप डे के लिए एयरफोर्स वन (विमान) में सवार होने ही वाले थे कि अचानक सीढियों पर चढ़ते वक्‍त उनका पैर लड़खड़ा गया, जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है. वहीं कुछ यूजर्स तो डोनाल्ड ट्रंप को बाइडेन 2.0 बोलने में बिल्कुल भी नहीं कतराए. वहीं, कुछ ने कहा- इलाज कराओ.

दरअसल, कैंप डे के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति विमान की सीढ़ियों को चढ़ते वक्त थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे कि तभी अचानक वो लड़खड़ा गए और चेहरे पर असहजता साफ दिखाई पड़ रही थी. इस घटना के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की तुलना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से की जा रही है. बता दें कि अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लड़कड़ाते, गिरते या फिर परेशान होते, असहज होते दिखाई दे रहे थे. इस दौरान ट्रंप ने जो बाइडन का मजाक बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ था.

ट्रंप ने बाइडन का उड़ाया था मजाक

इसके अलावा, साल 2023 की गर्मियों में ट्रंप ने कोलोराडो में वायु सेना के स्नातक समारोह में गिरने के लिए बाइडन का मज़ाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि स्नातकों के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति को सैंडबैग पर गिरते देखना प्रेरणादायक नहीं था. उस वक्‍त ट्रंप ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुझे उम्मीद है कि उन्हें चोट नहीं लगी होगी. आप ऐसा नहीं चाहते हैं. इस दौरान उन्‍होंने उस समय को याद किया जब साल 2020 में जो बाइडन सेना के वेस्ट पॉइंट स्नातक समारोह में रैंप से नीचे उतरे थे. “पूरी बात पागलपन भरी है, आपको इसके बारे में सावधान रहना होगा, आप ऐसा नहीं चाहते हैं, भले ही आपको रैंप से नीचे उतरना पड़े,” उन्होंने उस समय कहा. उन्होंने कहा कि रैंप “एक आइस-स्केटिंग रिंक की तरह था.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश सरकार के मुखिया ने बकरीद पर बधाई के लिए पीएम मोदी का जताया आभार, कही ये बात

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This