बाइडेन ने गाजा शांति योजना पर ट्रंप को दी बधाई, बोले-आसान नहीं था समझौते का रास्ता!

Must Read

Washington: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 जीवित बंधकों की वापसी और युद्धविराम समझौते का स्वागत करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि इस समझौते का रास्ता आसान नहीं था. मेरे प्रशासन ने बंधकों को घर वापस लाने, फिलिस्तीनी नागरिकों को राहत पहुंचाने और युद्ध समाप्त करने के लिए अथक प्रयास किया.

बेहद आभारी और राहत महसूस कर रहा हूं

जो बाइडेन ने पोस्ट के जरिए कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम की सराहना करता हूं कि उन्होंने नए युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम किया. जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नए युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप पर उनका आभार जताया. कहा कि मैं बेहद आभारी और राहत महसूस कर रहा हूं कि यह दिन आ गया. उन आखिरी 20 जीवित बंधकों के लिए जो अकल्पनीय नरक से गुजरे और आखिरकार अपने परिवारों और प्रियजनों से मिले और गाजा में उन नागरिकों के लिए जिन्होंने अथाह क्षति झेली. आखिरकार उन्हें अपना जीवन फिर से शुरू करने का मौका मिलेगा.

अब, अमेरिका और दुनिया के समर्थन से शांति की राह पर है मध्य पूर्व

इजरायल और फिलिस्तीन के लिए शांति सद्भाव की कामना करते हुए उन्होंने लिखा कि अब, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के समर्थन से मध्य पूर्व शांति की राह पर है और मुझे उम्मीद है कि यह कायम रहेगा. इजरायलियों और फिलिस्तीनियों दोनों के लिए समान रूप से शांति, सम्मान और सुरक्षा वाला भविष्य होगा. हमास ने सोमवार को गाजा में बचे हुए 20 बंधकों को रिहा कर दिया. यह लगभग 2,000 फिलिस्तीनी बंदियों के लिए एक अदला-बदली समझौते का हिस्सा था.

आखिरकार मध्य पूर्व में आ गई शांति

बाद में 20 से ज्यादा देशों के विश्व नेताओं ने मिस्र में डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की सह-अध्यक्षता में एक शिखर सम्मेलन में मुलाकात की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमित युद्धविराम को स्थायी शांति में बदला जा सके. यहीं ट्रंप ने कहा कि आखिरकार मध्य पूर्व में शांति आ गई है.

इसे भी पढ़ें. Bihar BJP Candidate List 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर

Latest News

सावधान: भारत की तीन सिरप खतरनाक, काफी मात्रा में मिला है जहरीला रसायन, WHO ने किया अलर्ट!

New Delhi: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत के कई राज्यों में सिरप से हुई बच्चों की मौत के...

More Articles Like This