बांग्लादेश को गोला बारूद भेजेगा पाकिस्तान, यूनुस सरकार ने दिया बंपर ऑर्डर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने पाकिस्तान से हथियारों की बड़ी डील की है. यूनुस सरकार ने गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए पाकिस्‍तान से सौदा किया है. सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के हवाले से ट्रिब्यून ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश से हजारों राउंड गोला-बारूद का ऑर्डर तीन चरणों में दिया जाना है, ये चरण सितंबर से शुरू होने वाले हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि बांग्‍लादेश पाकिस्तान से गोला-बारूद की डिमांड कर रहा है, लेकिन इस दफा काफी बड़ी तादाद में आपूर्ति होने वाली है. इस गोला-बारूद का इस्तेमाल तोपों में किया जाना है जो 30 किमी से 35 किमी के बीच के लक्ष्यों को भेद सकती है.

पीओएफ बोर्ड ने प्रोक्‍शन बढ़ाने का दिया आदेश

पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) बोर्ड के निर्यात प्रभाग ने प्रोडक्‍शन बढ़ाने के लिए अपने सभी कारखानों को ऑर्डर की लिस्‍ट भेज दी है. पीओएफ के तरफ से हवेलियन, संजवाल और गडवाल में कई प्रभागों के प्रबंध निदेशकों को भेजे गए पत्र में पाकिस्तान से बांग्लादेश को सैन्य निर्यात का विवरण दिया गया है. निर्यात तीन शिपमेंट में होगा जो सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर में समाप्त होगा.

पाकिस्तान से क्या-क्या मंगा रहा है बांग्लादेश?

इस सौदे में पाकिस्तान बांग्‍लादेश को 40 हजार से अधिक राउंड गोला-बारूद, 40 टन आरडीएक्स और उच्च तीव्रता वाले प्रोजेक्टाइल देगा. बांग्लादेश की इस ऑर्डर को नई सरकार के पाक और चीन की ओर झुकाव की तरह भी देखा जा रहा है. कई रक्षा विशेषज्ञ का मानना है कि 5 अगस्त को शेख हसीना के इस्‍तीफ के लिए बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शनों को पाकिस्तान और चीन की खुफिया एजेंसियों का साथ मिला था. शेख हसीना को भारत समर्थक माना जाता रहा है, वहीं जमात और बीएनपी पाकिस्तान के करीब माने जाते हैं.

सत्ता परिवर्तन के बाद हथियारों का बड़ा सौदा

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच गोला बारूद की ये डील ऐसे समय में हुई है, जब देश में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है और अराजकता की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई है. मालूम हो कि पूरे देश में भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना ने पीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया था. हसीना फिलहाल भारत में रह रही हैं. वहीं बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है. अंतरिम सरकार के गठन के तीन हफ्ते बाद ये डील की हुई है.

ये भी पढ़ें :- जो बाइडेन की जमकर की तारीफ, ट्रंप को लेकर यह क्या बोल गईं हैरिस

 

 

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This