BIMSTEC Summit: भारत में होगा पहला BIMSTEC शिखर सम्मेलन, व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना मकसद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BIMSTEC Summit: दिल्ली में 6 अगस्त से आयोजित हो रहे पहले बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करने जा रहा है. इस सम्‍मेलन का आयोजन 6 अगस्‍त से 8 अगस्‍त तक किया जाएगा. विदेश मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी करेगा.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस रिलीज कर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि शिखर सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अन्य बड़े नेता अपनी बात रखेंगे.

BIMSTEC सदस्य देशों के कई मंत्री भाग लेंगे

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में व्यापार, वाणिज्य-उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र के बिम्सटेक सदस्य देशों के कई मंत्री, सीनियर अधिकारी, नीति निर्माता, उद्यमी और उद्योग संघ शामिल होंगे. इस दौरान विदेश मंत्रालय ने कहा कि “व्यापार शिखर सम्मेलन के पहले एडिशन का मकसद बहु-क्षेत्रीय तकनीकी, आर्थिक सहयोग के लिए बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी इनिशिएटिव (BIMSTEC) के सदस्य देशों के बीच मजबूत व्यापार और निवेश संबंधों के माध्यम से अधिक क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है.”

एक मंच 300 से अधिक हितधारक

दिल्‍ली में हो रहे इस आयोजन में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के 300 से अधिक प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर एक साथ लाया जाएगा, जिससे आर्थिक सहयोग को आसान बनाया जा सके. इसके साथ ही व्यापार सुगमता, ऊर्जा सुरक्षा, क्षेत्रीय संपर्क, समावेशी विकास और सतत विकास जैसे फोकस क्षेत्रों में आगे के रास्तों को तलाशे जा सकें.

BIMSTEC को बहुत महत्व देता है भारत

विदेश मंत्रालय ने कहा कि “भारत BIMSTEC को बहुत महत्व देता है. बिम्सटेक दक्षिण एशिया के पांच देशों (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, भारत और श्रीलंका) और दक्षिण-पूर्व एशिया के दो देशों (म्यांमार और थाईलैंड) को जोड़ता है.”

ये भी पढ़ें:-पड़ोसी देशों तक फैल सकती है अशांति; मुहम्मद यूनुस ने दी चेतावनी, कहा-भारत करे बांग्लादेश में हस्तक्षेप, वरना…

Latest News

2035 तक 150 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है भारत का होम लोन मार्केट: Report

भारत के होम लोन मार्केट में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है और अनुमान है कि अगले एक...

More Articles Like This

Exit mobile version