पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को पड़ा भारी, भारत में व्‍यापारियों ने किया आयात का बहिष्कार, ट्रेंड हो रहा- #BoycottTurkey

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BoycottTurkey Trend: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देना तुर्की के लिए भारी पड़ रहा है. दरअसल, तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन द्वारा पाकिस्तान के लिए खुलेआम समर्थन दिखाने के बाद पूरे भारत में लोगों में आक्रोश है और इसी आक्रोश ने पूरे देश में Boycott Turkey अभियान को बढ़ावा दिया है, जिसमें अंकारा के साथ पर्यटन, व्यापार और कूटनीतिक जुड़ाव को कम करने का आह्वान किया गया है.

तुर्किए ने पाकिस्‍तान को बताया भाई

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों द्वारा व्यापक आलोचना और बहिष्कार के आह्वान का सामना करने के बावजूद, एर्दोगन ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए तुर्किए के अटूट समर्थन को दोहराया. इतना ही नहीं, तुर्किए के राष्ट्रपति ने आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को एक भाई राष्ट्र के रूप में बताया और अच्छे और बुरे समय में उसके साथ खड़े रहने का वादा भी किया.

व्यापारियों ने तुर्किए के सामान का किया बहिष्कार

व्यापारियों का कहना है कि, तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था. तुर्की से करीब 1200 से 1400 करोड़ के सेब का व्यापार होता है. वहीं, यदि तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया है मतलब इन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया है. हमने तुर्किए से अपने व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है.”

उन्‍होंने आगे कहा कि हमने तुर्किए के सभी उत्पादों का बहिष्कार किया है क्योंकि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है. तुर्किए से यहां करीब 1000 करोड़ रुपये के उत्पाद आयात किए जाते हैं, लेकिन हमने उन सभी उत्पादों का बहिष्कार किया है.”

पाक ने समर्थन के लिए तुर्किए का किया धन्यवाद

उनका यह बयान उस वक्‍त सामने आया है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक्स पर पोस्ट कर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए के “मजबूत समर्थन और अटूट एकजुटता” के लिए आभार व्यक्त किया था. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने पाकिस्‍तान को 350 ड्रोन और सैनिकों को इस्‍लामाबाद भेजा था. जिसमें से दो सैनिक भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए #BoycottTurkey

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि “प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि ड्रोन तुर्किए निर्मित असीसगार्ड सोंगर मॉडल हैं, लेकिन भारत की मजबूत वायु रक्षा ने उन्‍हें बेअसर कर दिया. व्‍योमिका सिं‍ह के इस बयान के बाद से ही जनता की भावना तुर्किए के खिलाफ हो गई है और सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey पोस्ट की बाढ़ आ गई है, जिसमें नागरिकों से पर्यटन स्थल के रूप में देश से दूर रहने और किसी भी तरह के व्यापारिक संबंधों को खत्म करने का आग्रह किया गया है.

इसे भी पढें:-दोस्‍त भी छोड़ने लगे शहबाज शरीफ का साथ, पूरे पाकिस्‍तान में मची हाहाकार; सारे प्रोजेक्‍ट को कैंसिल करेगा ड्रैगन?

Latest News

Cannes Film Festival: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थियेटर लूमिएर...

More Articles Like This

Exit mobile version