Los Angeles Fire: विकराल हो रही लॉस एंजिल्स की आग, 50 हजार लोगों को इलाका खाली करने का आदेश

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग और तेज हो गई है. कैलिफोर्निया में कास्टिक झील के पास एक बार फिर से आग लग गई है. इस वजह से 50 हजार से अधिक लोगों को तत्‍काल इलाका खाली करने का आदेश दिया गया है. लॉस एंजिल्‍स के उत्‍तर में ऊबड़ खाबड़ पहाड़ों में लगी आग काफी तेजी से जंगल की ओर बढ़ रही है. बता दें कि सूखे दक्षिणी कैलिफोर्निया को 2 पिछले तूफानों के बाद एक और खतरनाक हवाओं वाले तूफान का सामना करना पड़ा, जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया.

50 हजार से अधिक लोगों को इलाका खाली करने का आदेश

बुधवार को 50,000 से अधिक लोगों को तत्‍काल इलाका खाली करने के लिए कहा गया है. देर सुबह ये आग और तेजी से भड़क उठी. कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र के पेड़ और झाड़ियां जलकर खाक हो गई. इससे कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठने लगा. बता दें कि यह एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है, जो ईटन और पैलिसेड्स में लगी विनाशकारी आग से करीब 64 किलोमीटर दूर है.

विमानों से बुझाई जा रही आग

अग्निशमन कर्मी केवल जमीनी तौर पर ही नहीं विमानों के जरिए आसमान से भी आग बुझाने में लगे हैं, लेकिन इस पर नियंत्रण पाना काफी मुश्किल हो रहा है. यह आग अब इंटरस्टेट और कास्टिक की ओर बढ़ रही है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि क्षेत्र में दोपहर में 67 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, लेकिन बाद में शाम और गुरुवार तक इसकी गति बढ़कर 96 किमी प्रति घंटे हो जाने की संभावना है.

आग लगने की घटना को हो गया तीसरा सप्ताह  

बता दें कि लॉस एंजिल्‍स में लगी आग को तीसरा सप्‍ताह हो गया है. एलए काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि लगभग 53 हजार लोगों को तुरंत इलाका खाली करने का आदेश दिया गया है. काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मैरोन ने कहा कि आग पर नियंत्रण पाना काफी मुश्किल है, हालांकि अग्निशमन कर्मी आगे बढ़ रहे हैं और आग पर काबू पाने में लगे हुए है. आग की लपटें पहाड़ी चोटियों से होते हुए नीचे जंगली घाटियों में जाने की वजह से कई इलाकों को सील किया गया है.

ये भी पढ़ें :- केंद्र सरकार ने जूट पर 315 रुपये बढ़ाया MSP, किसानों को 66.8% रिटर्न का किया वादा

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की बढ़ी चमक, चांदी के गिरे दाम, जान लें रेट

Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This