कनाडा में भारतीय मरीज को 8 घंटे तक नहीं मिला इलाज, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल!

Canada: कनाडा में एडमॉन्टन के ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल में 44 वर्षीय भारतीय मूल के नागरिक प्रशांत श्रीकुमार को आठ घंटे तक इलाज नहीं मिला. इलाज के अभाव में उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. आनन-फानन में चीफ मेडिकल एग्ज़ामिनर के कार्यालय में इस लापरवाही की समीक्षा की गई है. लेकिन, अभी तक विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. प्रशांत श्रीकुमार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे.

आठ घंटे से अधिक करना पड़ा इंतज़ार

इस मौत के बाद से कनाडा की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. प्रशांत श्रीकुमार के सीने में गंभीर दर्द हो रहा था, इसके बावजूद इमरजेंसी वार्ड में आठ घंटे से अधिक इंतज़ार करना पड़ा. परिवार के मुताबिक प्रशांत श्रीकुमार को 22 दिसंबर को काम के दौरान अचानक तेज़ सीने में दर्द हुआ. एक क्लाइंट उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा. उनके पिता कुमार श्रीकुमार ने दर्द को 15 में से 10 स्तर का असहनीय दर्द बताया.

बार-बार करते रहे तेज़ दर्द की शिकायत

अस्पताल में उनका ECG किया गया लेकिन कोई गंभीर समस्या बताकर उन्हें केवल टाइलेनॉल देकर प्रतीक्षा करने को कहा गया. परिवार का आरोप है कि इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया और वे बार-बार तेज़ दर्द की शिकायत करते रहे लेकिन कोई त्वरित चिकित्सकीय हस्तक्षेप नहीं हुआ. आठ घंटे बाद जब उन्हें आखिरकार ट्रीटमेंट एरिया में बुलाया गया तो वे अचानक गिर पड़े. मेडिकल स्टाफ ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई.

अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे छोड़ गए प्रशांत

प्रशांत अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे (उम्र 3, 10 और 14 वर्ष) छोड़ गए हैं. परिवार के मित्र और भारतीय समुदाय के सदस्य वरिंदर सिंह भुल्लर ने इसे एक बड़ी और पूरी तरह टाली जा सकने वाली त्रासदी बताया. अस्पताल संचालक ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामला चीफ मेडिकल एग्ज़ामिनर के कार्यालय की समीक्षा में है. हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

लगातार सामने आ रही हैं शिकायतें

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कनाडा खासकर अल्बर्टा प्रांत में इमरजेंसी वार्ड में लंबे इंतज़ार, स्टाफ की कमी और बढ़ते मरीजों के दबाव को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. जून 2025 की एक रिपोर्ट के अनुसार अल्बर्टा में ER में औसत इंतज़ार लगभग चार घंटे जबकि एडमॉन्टन क्षेत्र में करीब छह घंटे तक पहुंच चुका है जो पूरे प्रांत में सबसे अधिक है.

इसे भी पढ़ें. ‘मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता!’ इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर अत्यधिक शराब पीने के आरोपों पर बोले स्मिथ

Latest News

भारत के वस्त्र क्षेत्र में 2025 में निवेश और निर्यात में तेज उछाल, पीएम मित्र पार्कों से मिली रफ्तार

भारत के वस्त्र उद्योग में वर्ष 2025 के दौरान निवेश और निर्यात में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है....

More Articles Like This

Exit mobile version