China: अंतरिक्ष में फंसे चीन के एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर होगी वापसी, मिशन के दौरान यान में आई थी खराबी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China astronauts: चीन के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. दरअसल, अंतरिक्ष में फंसे चीन के तीन एस्ट्रोनॉट्स जल्द ही धरती पर वापस लौटने वाले है. ये तीनों एस्‍ट्रोनॉट छह महीने पहले अंतरिक्ष में पहुंचे थे. अंतरिक्ष मिशन के दौरान इनके यान से अंतरिक्ष के मलबे का एक टुकड़ा टकरा गया था. ऐसे में अब इनके लिए नया क्रू अंतरिक्ष भेजा जा रहा है और उनके यान में ये अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौटेंगे.

शेनझोउ-21 यान ये वापस आ रहे थें अंतरिक्ष यात्री

चीनी मीडियां के मुताबिक, चेन डोंग, चेन झोंगरुई और वांग जी ये तीनों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पर छह महीने के रोटेशन पर थे और 1 नवंबर को नए दल के पहुंचने के चार दिन बाद वापस धरती पर लौटने वाले थे.  हालांकि अंतरिक्ष यात्रियों के शेनझोउ-20 अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष मलबे के एक छोटे से टुकड़े से टकराने की आशंका के बाद उनकी वापसी रद्द कर दी गई थी. मीडिया के मुताबिक, अब वे शेनझोउ-21 यान से वापस आ रहे हैं.

2030 तक चांद पर इंसान को उतारने की तैयार में चीन

इसी बीच चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय का भी एक बयान सामने आया है. बयान में कहा गया है कि अंतरिक्षयात्री अच्छी स्थिति में हैं, काम कर रहे हैं और सामान्य रूप से रह रहे हैं.

बता दें कि चीन ने 2003 से अपना अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू किया था और उसके बाद से लगातार प्रगति की है. चीन ने अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाया है और 2030 तक चंद्रमा पर मानव को उतारने का लक्ष्य रखा है. शेनझोउ-21 मिशन के नवीनतम मिशन में प्रयोगों के लिए चूहों को अंतरिक्ष ले जाया गया है, जो चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम में पहली बार हुआ.

इसे भी पढें:-इंडोनेशिया में भूस्खलन से भारी तबाही, दो लोगों की मौत 21 लापता, तलाशी के लिए चल रहा अभियान

Latest News

CBI को मिली बड़ी सफलता, भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से लाया गया भारत

Jagdish Punetha: देश छोड़कर विदेश भागे भगोड़े अपराधियों को पकड़ने में एक बार फिर भारतीय एजेंसियों को बड़ी सफलता...

More Articles Like This