चीन की स्टील प्लांट में भीषण धमाका, दो लोगों की मौत, 84 घायल, हादसे में पांच अभी भी लापता!

Beijing: उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया प्रांत में रविवार को एक स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 84 अन्य घायल हो गए हैं. इस हादसे में पांच लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती कराए गए घायलों का इलाज जारी है. उधर, विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

आस-पास के इलाकों में भी महसूस किए गए तेज झटके

अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब तीन बजे बाओगांग यूनाइटेड स्टील प्लांट में हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास के इलाकों में भी तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत फैल गई. विस्फोट के बाद के दृश्यों में आसमान में धुएं के विशाल गुबार उठते और जमीन पर चारों ओर मलबा बिखरा देखा जा सकता है. फैक्ट्री की छतें और पाइप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे जगह-जगह मलबा फैल गया.

भर्ती दर्जनों घायलों में से पांच की हालत गंभीर

सरकारी मीडिया के अनुसार अस्पताल में भर्ती दर्जनों घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड, इमरजेंसी टीम और इनर मंगोलिया की रेस्क्यू फोर्सेस मौके पर पहुंच गईं. बाओगांग यूनाइटेड स्टील एक विशाल सरकारी स्वामित्व वाली लौह और इस्पात कंपनी है. स्थानीय अधिकारी फिलहाल विस्फोट के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं.

औद्योगिक हादसों का एक लंबा और दुखद इतिहास

चीन में औद्योगिक हादसों का एक लंबा और दुखद इतिहास रहा है, जिसमें अक्सर फैक्टरी विस्फोट, खदान ढहने और कीचड़ धंसने जैसी घटनाएं शामिल होती हैं. यह ताजा घटना एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल उठाती है. स्थानीय निवासी अब डरे हुए हैं कि कहीं ऐसा हादसा दोबारा न हो. अधिकारियों ने बताया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें. BJP के 45 साल: 14 अध्यक्ष, 11 चेहरे, जानिए किस नेता को मिला तीन बार मौका ?

 

Latest News

ईरान में सरकारी टीवी चैनल हैक, खामेनेई के खिलाफ पहलवी ने कर डाली सेना से अपील, मची खलबली!

Iran Protests: ईरान में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सरकारी टीवी नेटवर्क पर खामेनेई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन...

More Articles Like This

Exit mobile version