मंगोलिया से कोयला मंगाने के लिए भारत ने बनाया प्लान, जानें क्या है मास्टर प्लान?

China-India : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति हुरेलसुख उखना ने कई मुद्दों पर बातचीत की. जानकारी देते हुए बता दें कि दोनों की बातचीत के दौरान मंगोलिया से भारत को यूरेनियम की संभावित आपूर्ति और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के कदमों पर चर्चा की गई. सबसे महत्‍वपूर्ण बात भारत अब मंगोलिया से कोकिंग कोयला मंगाने को लेकर योजना बना रहा है. ऐसे में इसके लिए चीन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. ऐसा भी कह सकते है कि भारत ने नया रास्ता तलाश लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब भारत, मंगोलिया से कोयला चीन के रास्ते न मंगाकर रूस के जरिए मंगाएगा. फिलहाल कोयले के आयात के लिए नए व्यापारिक गलियारे को लेकर विदेश मंत्रालय मंगोलियाई रूस और मंगोलिया से बातचीत कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के सचिव पी.कुमारण ने कहा कि मंगोलिया के पास कोकिंग कोयले का विशाल भंडार है, लेकिन उसके पास समुद्री बंदरगाह नहीं है. फिलहाल वह कोयले के निर्यात के लिए चीन के भरोसे है.

रूस के रास्ते भारत मंगाएगा कोयला

इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि ”अगर भारत को मंगोलिया से कोयला लेना है तो उसे चीन के तियानजिन बंदरगाह का इस्तेमाल करना होगा, लेकिन इसका अच्छा विकल्प रूस का व्लादिवोस्तोक पोर्ट भी है. ऐसे में दोनों विकल्पों को लेकर बातचीत चल रही है.” सबसे महत्‍वपूर्ण बात है कि भारत रणनीतिक कारणों से चीन को छोड़कर रूस को प्राथमिकता दे सकता है, लेकिन उसे ये भी पता है कि रूस का रास्ता महंगा और लंबा होगा.

भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक देश

जानकारी देते हुए बता दें कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक देश है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की इस्पात कंपनियां हर साल करीब 70 मिलियन टन कोकिंग कोयले का इस्तेमाल करती हैं. बता दें कि भारत इसका 85 प्रतिशत कोयला आयात करता है. इसके साथ ही कोकिंग कोयला हाई क्लास और काफी शुद्ध कोयला होता है. भारत अभी तक इसका करीब 50 प्रतिशत हिस्सा ऑस्ट्रेलिया से लेता रहा है, लेकिन मंगोलिया के कारण अब उसे ऑस्ट्रेलिया पर भी बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें :- PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पर जमकर बरसा ये मिनिस्टर, कहा- इतना बेशर्म, इतना बेगैरत और…

Latest News

सरकार का पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को दिवाली गिफ्ट, वित्तीय सहायता में सौ फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: सरकार ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को दिवाली का तोहफा दिया हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह...

More Articles Like This

Exit mobile version