Christmas preparations accident: फ्रांस के विदेशी इलाके ग्वाडेलोप के सैंटे-ऐनी में क्रिसमस इवेंट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, फंक्शन की तैयारी में कर रहें लोगों को एक कार ने रौद दिया, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
क्या है हादसे की मुख्य वजह
बता दें कि यह घटना टाउन हॉल और चर्च के सामने शोएल्चर स्क्वायर पर उस वक्त हुई जब वहां क्रिसमस की तैयारी चल रही थी. फिलहाल, अधिकारियों द्वारा घटना के वजहों को स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है. हालांकि इस मामले की जांच शुरू की दी गई है और अतिरिक्त जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.
रेडियो कैरिब्स इंटरनेशनेल ग्वाडेलोप के मुताबिक, गवाहों ने कहा कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय शायद कोई मेडिकल इमरजेंसी हुई होगी, हालांकि इस थ्योरी की ऑफिशियली पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, इस घटना के तुरंत बाद फायरफाइटर्स, पैरामेडिक्स और पुलिस ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे. इसके अलावा, शहर के मेयर भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घायलों के उपचार के लिए एक क्राइसिस टीम को एक्टिवेट किया. जिससे उन लोगों को तुरंत राहत मिल सके, जो इसमें प्रभावित हुए हैं.