अमेरिका संग भारत की होगी बड़ी डील, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप समंदर में बढ़ाएंगे…

Must Read

Defense Cooperation : टैरिफ धमकियों के बीच के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग एक नया आयाम हासिल करने वाला है. ऐसे में दोनों देशों के बीच भारतीय नौसेना के लिए 6 अतिरिक्त P-8I मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट की डील लगभग तय हो चुकी है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह डील करीब 4 अरब डॉलर की है. दोनों देशों के बीच इस डील के मुताबिक, 16 से 19 सितंबर के बीच अमेरिका का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचेगा.

प्रतिनिधि मंडल में शामिल होंगे ये अधिकारी

जानकारी देते हुए बता दें कि इस प्रतिनिधि मंडल में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस और बोइंग के अधिकारी शामिल होंगे. ऐसे में इस डील के अतिरिक्त, ऑफिस ऑफ अंडर सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस फॉर पॉलिसी और नेवी इंटरनेशनल प्रोग्राम्स ऑफिस (NIPO) के साथ और भी कई अधिकारी इसमें भाग लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, NIPO वैश्विक मैरीटाइम साझेदारियों को संभालता है जबकि PMA 290 एयरक्राफ्ट अधिग्रहण और सपोर्ट में सहायक है.

2029 तक मिलेंगे 31 ड्रोन

फिलहाल वर्तमान समय में भारतीय नौसेना के पा 12 P-8I एयरक्राफ्ट हैं. चीन के बढ़ते सैन्‍य के प्रभाव के मद्देनजर इंडियन ओशियन रीजन में नौसेना को अपनी निगरानी और एंटी-सबमरीन क्षमता को मजबूत करने हेतु 6 और एयरक्राफ्ट चाहिए. इतना ही नही बल्कि नौसेना अपने बेड़े में MQ-9B ड्रोन भी उपयोग में ला रही है, जिससे 2029 तक कुल 31 ड्रोन मिलेंगे.

लंबी दूरी की निगरानी करने में सक्षम

इसकी खासियत यह है कि ये एयरक्राफ्ट लंबी दूरी की निगरानी करने के साथ पनडुब्बी का पता लगाने में सक्षम हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह 41,000 फीट की ऊंचाई से उड़ान भर सकता है और 8,300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इसमें एंटी-शिप मिसाइल, क्रूज मिसाइल के साथ और भी कई वॉरफेयर चार्ज भी ले जा सकते हैं. इस दौरान MQ-9B ड्रोन इंडियन ओशियन रीजन की रियल-टाइम निगरानी में सहायक बनेगा.

टैरिफ को लेकर इस समझौते पर नही पड़ा असर

ऐसे में बता दें कि हाल ही में रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए हाई टैरिफ का इस समझौते पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस दौरान फरवरी में पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा के संयुक्त बयान में स्‍पष्‍ट रूप से कहा गया कि यह डील अंतिम चरण में है.

 इसे भी पढ़ें :- ‘समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से…,’ PM Modi ने नेपाल की पीएम सुशीला कार्की को दी बधाई

Latest News

14 September 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This