अमेरिका में विनाशकारी तूफान का तांडव, 227 की गई जान; बड़े पैमाने पर तबाही

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hurricane Helen: अमेरिका में तूफान हेलेन ने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई है. इस तूफान ने अब तक करीब 227 लोगों की जान ली है. इस भयंकर तूफान ने सबसे ज्यादा दक्षिण-पूर्व में तबाही मचाई है. तूफान से अमेरिका के 6 राज्यों में लोगों की मौत हुई है. तूफान के कारण जो लोग मरे हैं उनके शवों को निकालने का काम किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से शवों को निकालने का काम जारी है.

तूफान ने मचाई तबाही

जानकारी हो कि प्रलयकारी तूफान हेलेन ने विगत 26 सितंबर को तट पर दस्तक दी और फ्लोरिडा से उत्तर की ओर बढ़ते हुए बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया. तूफान के प्रभाव से हुई भीषण बारिश के कारण कई मकान बह गए. कई सड़कें भी टूट गई और नेटवर्क सेवाएं प्रभावित हो गईं. तूफान में मारे गए लोगों की संख्या शुक्रवार को 225 थी, हालांकि इसके अगले दिन यानी शनिवार को ‘साउथ कैरोलाइना’ में दो और लोगों की मौत के मामले सामने आए. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने लोग लापता हैं. इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि मृतक संख्या कितनी और बढ़ सकती है.

सबसे विनाशकारी तूफान

तूफान हेलेन को अमेरिका में अब तक का सबसे घातक तूफान के तौर पर देखा जा रहा है. इसके कारण उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. उत्तरी कैरोलिना के पश्चिमी पहाड़ों में स्थित एशविले शहर में तूफान से बड़ी तबाही मची है. तूफान के जाने के बाद श्रमिकों ने न्यू बेल्जियम ब्रूइंग कंपनी के बाहर कीचड़ और गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू और भारी मशीनों का इस्तेमाल किया. इस तूफान के कारण ब्रॉड नदी के बगल में स्थित लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

जानिए कितना खतरनाक था तूफान

हेलेन तूफान कितना खतरनाक था बस इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर जहां तूफान ने दस्तक दी थी उससे काफी दूर पहाड़ी कस्बों तक तो इसने लोगों को झकझोर दिया था. इस तूफान से हुए नुकासन में लोगों की मदद करने के लिए देश के संगीत स्टार ने 1 मिलियन अमरीकी डॉलर का दान देने की घोषणा की है. यह राशि हेलेन तूफान से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता देने के लिए समर्पित है.

Latest News

भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं में डॉ. राजेश्वर सिंह, AIM की AI आधारित लिस्‍ट में मिला 11वां स्थान

भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह AIM की AI आधारित भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में 11वें स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने क्षेत्र सारोजिनी नगर के युवाओं को समर्पित की है और AI, ब्लॉकचेन तथा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version