जम्मू-कश्मीर में मतदान देखने आए 16 देशों के राजनयिक, उमर अब्दुल्ला बोले- ये अच्छी बात नहीं

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह से वोटिंग जारी है. जम्मू-कश्मीर के लोगों में मतदान को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. इन सब के बीच विदेशों से वरिष्ठ राजनयिकों का एक हाई लेवल डेलिगेशन जम्मू-कश्मीर पहुंचा. जिसको लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह बात अच्छी नहीं है.

…यहां क्यों लाया जा रहा है?

दरअसल, जम्मू-कश्मीर चुनाव को देखने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया समेत 16 देशों के राजनयिक यहां पहुंचे हैं. ये बात पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आता, जब वही लोग जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करते हैं, तो भारत सरकार एक बयान जारी करती है कि जम्मू-कश्मीर हमारे आंतरिक मामले में और दूसरों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. अगर आप दखलअंदाजी या उनकी टिप्पणी नहीं चाहते हैं, तो उन्हें यहां क्यों लाया जा रहा है? लोग यहां मतदान नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह भारत सरकार से बहुत खुश हैंं. लोग इन सबके बावजूद अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं भारत सरकार के कोशिश बेवजह है.

यह अच्छी बात नहीं है…

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सरकार ने पिछले 6-7 सालों में लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन भारत सरकार सारा क्रेडिट चाहती है अगर राजनयिकों को यहां लाया जा सकता है, तो विदेशी पत्रकार को यहां आने और चुनाव कवर करने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है राजनयिकों को पर्यटक के रूप में यहां लाया जा रहा है. यह अच्छी बात नहीं है.

बता दें कि जिन देशों के राजनयिक प्रक्रिया देखने आए. इन 16 देशों में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के दिल्ली स्थित मिशनों के राजनयिक शामिल थे.

जानिए किसने क्या कहा

रवांडा से आए राजनयिक ने कहा कि हमने एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. चुनावी प्रकिया को देखा. संगठन सुचारू है. हमें बताया गया कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुए हैं और शाम को 6 बजे तक चलेंगे.

श्रीनगर के बेमिना में SDM मतदान केंद्र पर, सिंगापुर हाईकमीशन की ऐलिस चेंग ने कहा कि संगठन सिंगापुर से काफी मिलता-जुलता है. जहां आप लोगों के लिए इसे सरल बनाने के लिए सरकारी बिल्डिंग का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, हम इस यात्रा के आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय के शुक्रगुजार हैं. हम आए और चल रहे मतदान को देखा.

वहीं, तंजानिया से आए राजनयिक ने कहा कि मैंने क्या देखा कि लोग वोट करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और वह अपने साथ बच्चों को ला रहे हैं ताकि वह सीख सकें कि डेमोक्रेटिक प्रोसेस क्या है. मैंने इस तरह की प्रैक्टिस पहले कभी नहीं देखी है. मेरा यह पहली बार है, तो बहुत अच्छा लगा.

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This