तुर्किए S-400 बेचकर अमेरिका से खरीदना चाहता है F-35, इजरायल की बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने कहा…

Must Read

Donald Trump : वर्तमान समय में अमेरिका और इजरायल के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम नोबल प्राइज के लिए भेजा है, जानकारी किे मुताबिक, इस समय ट्रंप मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इजरायल नहीं चाहता है कि अमेरिका अपना फाइटर जेट F-35 तुर्किए को बेचे. इस दौरान इस बात को लेकर उसने नाराजगी जाहिर की है.

इजरायल के जताई नाराजगी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तुर्किए ने बड़ा प्लान बनाया है. क्‍योंकि वह अपना रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पाकिस्तान को बेचने की फिराक में है, लेकिन ऐसा करने में उसे काफी मुश्किलें नजर आ रही हैं. ऐसे में S-400 को बेचने से पहले तुर्किए को रूस की इजाजत लेनी होगी कि वह इसे बेचकर अमेरिका का फाइटर जेट F-35 खरीदना चाहता है और इसी बात को लेकर इजरायल खफा है.

मिडिल ईस्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकती है F-35  

‘डिफेंस सिक्योरिटी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल का कहना है कि तुर्किए को F-35 का मिलना पूरे मिडिल ईस्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. उन्‍होंने ये भी क‍हा कि एक इजरायली अधिकारी ने इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान इजरायल का मानना है कि तुर्किए को F-35 देने से न सिर्फ इजरायल कमजोर पड़ सकता है बल्कि मिडिल ईस्ट की एयर पॉवर बैलेंस भी गड़बड़ हो सकती है.

तुर्किए को क्यों नहीं मिलना चाहिए F-35

इस मामले को लेकर इजरायल का कहना है कि तुर्किए को F-35 देने से इसकी क्षमता और ताकत का अंदाजा रूस को हो जाएगा. बता दें कि रूस का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 काफी मजबूत माना जाता है. इसके साथ ही रूस के इस एयर डिफेंस सिस्‍टम पर भारत को भी काफी ज्यादा भरोसा है. वहीं अब इस F-35 को लेकर तुर्किए की ख्वाहिश जग गई है.

 इसे भी पढ़ें :- ‘रोजगार और शिक्षा के खुलेंगें रास्ते ’, भाषा विवाद को लेकर आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण का बड़ा बयान

 

Latest News

भारत-ईरान संबंधों को बिगाड़ने के लिए झूठे दावे किए जा रहे… बोला ईरानी दूतावास

India-Iran Relations: इजरायल और ईरान के बीच सीजफयर को कई दिन बीत गए है. मालूम हो कि ईरान और...

More Articles Like This