कतर में ट्रंप का विमान उतरते ही जुटी नेताओं की भीड, अमीर के स्वागत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया यह बयान!

Must Read

Qatar: कतर की राजधानी दोहा में जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का विमान रुका तो उनसे मिलने के लिए मौके पर वहां के अमीर और प्रधानमंत्री पहुंच गए. ट्रंप ने एयर फोर्स वन में बड़ी ही गर्मजोशी से मुलाकात की. ट्रंप ने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी और कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की.

आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने मलेशिया जा रहे हैं ट्रंप

दरअसल, ट्रंप तीन देशों की यात्रा पर हैं. ट्रंप आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलेशिया जा रहे हैं. इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में उनका विमान रुका. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने कतर के अमीर और प्रधानमंत्री पहुंचे. इस दौरान ट्रंप का विमान अल-उदीद एयर बेस पर ईंधन भरने के लिए रुका. तभी उनकी मुलाकात कतर के अमीर और प्रधानमंत्री से हुई.

अमीर दुनिया के सबसे महान नेताओं में से एक हैं

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ट्रंप के स्वागत में मुस्कुराते हुए कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि उनका (ट्रंप का) विमान यहां ईंधन भरने के लिए आ रहा है, मैंने कहा कि जब तक मैं जाकर उनसे मिल नहीं लेता मैं उन्हें उड़ान भरने नहीं दूंगा. कतर के अमीर के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमीर दुनिया के सबसे महान नेताओं में से एक हैं और प्रधानमंत्री मेरे पुराने मित्र हैं. हमने मिलकर जो काम किया है वह ऐतिहासिक है. मध्य पूर्व में अब असली शांति आई है. ऐसी शांति पहले कभी नहीं देखी गई.

अभी मध्य पूर्व पूरी तरह सुरक्षित

कतर के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया के भी मित्र हैं और पिछले एक साल में दोनों देशों ने मिलकर मध्य पूर्व को स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ाया है. उन्होंने दावा किया कि अभी मध्य पूर्व पूरी तरह सुरक्षित है और यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहेगी. मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि हमने मध्य पूर्व में बड़ी शांति स्थापित की है. यह अब केवल एक सपना नहीं बल्कि हकीकत है.

अमेरिका ने ईरान की परमाणु क्षमता को समाप्त किया

ईरान की परमाणु क्षमता खत्म करने का दावा ट्रंप ने ईरान के मुद्दे पर कहा कि जब अमेरिका ने ईरान की परमाणु क्षमता को समाप्त किया, तब पूरे मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने की राह आसान हो गई. ईरान के पास जो परमाणु शक्ति अगले एक-दो महीनों में बनने वाली थी, उसे खत्म करना ही असली बदलाव था.

इसे भी पढ़ें. मलेशिया में 47वां आसियान शिखर सम्मेलन शुरू, वर्चुअली शामिल होंगे PM Modi

Latest News

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का BirthDay Celebration, वैवाहिक वर्षगांठ भी आज; भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और सीएमडी उपेन्‍द्र राय की आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन से...

More Articles Like This